Breaking News

हरभजन सिंह ने बताई संजू सैमसन को वर्ल्ड कप टीम में ना चुने जाने की वजह

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन को बतौर रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया है। संजू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया स्क्वॉड में चयनित न किए जाने पर भी फैंस ने काफी आलोचना की थी। लेकिन भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने संजू को टीम में नहीं चुने जाने के पीछे का कारण बताया है। 
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, संजू सैमसन के बाहर होने से काफी बहस छिड़ गई है। अगर वनडे में आपका औसत 55 है और फिर भी आप टीम का हिस्सा नहीं है तो ये निश्चित रूप से अजीब है। लेकिन मुझे लगता है कि संजू को इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि भारत के पास पहले से ही दो विकेटकीपर केएल राहुल और ईशान किशन है। दोनों वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। 
हरभजन सिंह ने हाल ही में चहल के टीम के चयन नहीं होने पर भी निराशा जताई थी। संजू को लेकर उन्होंने ये भी कहा कि टीम में फिलहाल उनके लिए जगह नहीं बन रही है। हालांकि, सैमसन को वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और ईशान किशन दोनों उपलब्ध हैं और दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger