Breaking News

टिपरा मोथा मूल निवासियों के कल्याण पर केंद्र की चुप्पी के विरूद्ध करेगी त्रिपुरा बंद का आह्वान

टिपरा मोथा इन मूल निवासियों की समस्याओं के संवैधानिक समाधान के वास्ते केंद्र पर दबाव डालने के लिए शीघ्र ही त्रिपुरा बंद का आह्वान कर सकती है।
टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देववर्मा ने दिल्ली में सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की।
माणिक्य ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए हमने बंद का आह्वान करने का फैसला किया है। हम कल तारीख की घोषणा करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी मांग किसी समुदाय के विरूद्ध नहीं है बल्कि टिपरासा लोगों के पक्ष में है।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हमारी मांग के प्रति बहुत सहयोगपरक रहे हैं। लेकिन अब केंद्र के सामने अपनी शक्ति साबित करने का समय है। जबतक हम अपनी एकता एवं ताकत प्रदर्शित नहीं करेंगे तबतक वे हमें गंभीरता से नहीं लेंगे।’’

उन्होंने सभी टिपरासा लोगों से इस बंद का समर्थन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि टिपरासा लोगों के विकास के बगैर एक त्रिपुरा , श्रेष्ठ त्रिपुरा संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने घोषणा में यह बात रखी है लेकिन उसने अब तक कुछ किया नहीं।

Loading

Back
Messenger