बलिया, जागरण संवाददाता। Nishtha Tripathi Murder Case : लखनऊ में हुआ निष्ठा त्रिपाठी हत्याकांड जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। चिनहट की दयाल रेजीडेंसी कालोनी में गुरुवार तड़के पार्टी के दौरान बीबीडी यूनिवर्सिटी की 23 वर्षीय छात्रा निष्ठा त्रिपाठी को गोली मारने का आरोपी आदित्य पाठक मूल रूप से खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव के विशुनपुरा पुरवे का रहने वाला है। घटना की सूचना पाकर गांव में शुक्रवार को भी लोग दबी जुबान चर्चा करते रहे। वहीं जिले भर में इस हत्याकांड की चर्चा हो रही है। आदित्य को भेजा गया था गोरखपुर, फिर आया लखनऊ चार साल पहले घरवालों ने उसका दाखिला लखनऊ में इंजीनियरिंग में कराया था। उसके पिता अशोक पाठक सिंगरौली में ठेकेदारी करते थे जो कुछ वर्षों पहले गांव वापस आ गए। लखनऊ में आदित्य गलत संगत में पड़ गया। उसकी बदमाशियों का पता चलने पर उसे पढ़ने के लिए गोरखपुर भेजा गया था। वहां वह और बिगड़ता चला गया। इसके बाद दोबारा लखनऊ भेजा गया। यह भी पढ़ें: Lucknow Murder: पार्टी में जिसने मारी निष्ठा को गोली उसी दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल, सामने आए चौंकाने वाले तथ्य ठेकेदारी भी कर रहा था आदित्य इंजीनियरिंग में सफल नहीं होने पर वह कहीं ठेकेदारी भी करने लगा था। शुक्रवार को उसके स्वजन लखनऊ रवाना हो गए। घर पर कुछ रिश्तेदार थे। थानाध्यक्ष बीपी पांडेय ने कहा कि घटनास्थल दूसरी जगह का है। आवश्यकतानुसार उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Lucknow Murder: पार्टी में जिसने मारी निष्ठा को गोली उसी दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल, सामने आए चौंकाने वाले तथ्य