एशियन गेम्स 2023 के चौथे दिन भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, भारत की तिकड़ी मनु बाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने बुधवार को चीन के हांगझाउ में हुए महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
बता दें कि, भारतीय टीम ने कुल 1759 का स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जबकि मेजबान देश चीन दूसरे नंबर पर रहा। उसने 1756 का स्कोर बनाया। वहीं कोरियाई टीम 1742 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रही।
🇮🇳’s GOLDEN TRIO STRIKES AGAIN🥇
Huge congratulations to @realmanubhaker @singhesha10 @SangwanRhythm on clinching GOLD in the Women’s 25m Pistol team event with an impressive combined score of 1759 👏
This sensational #TOPScheme shooting trio has consistently made waves at both… pic.twitter.com/GwnsGzGB3d
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 27, 2023
वहीं चौथे दिन भारत को शूटिंग में दो मेडल मिले। इससे पहले भारत ने महिलाओं के 50 मीटर रायफल 3 पोजीशन टीम इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। भारत ने महिलाओं के 50 मीटर रायफल 3 पोजिशन टीम इवेंट में कुल 1764 का स्कोर किया। चीन ने गोल्ड मेडल जीता। कोरिया ने 1756 का स्कोर करके ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने चौथे दिन अपना पहला मेडल जीता।