Breaking News

America: सरकार को संबल देने की मैक्कार्थी की योजना औंधे मुंह गिरी, शटडाउन करीब-करीब तय

संघीय सरकार को अस्थायी रूप से खुला रखने की प्रतिनिधिसभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की आखिरी योजना शुक्रवार को औंधे मुंह गिर गयी क्योंकि धुर दक्षिणपंथियों ने पैकेज अस्वीकार कर दिया है तथा अब शटडाउन करीब-करीब तय है।

रिपब्लिकन सदस्यों ने कई एजेंसियों के लिए खर्च में करीब 30 प्रतिशत की कटौती और सीमा सुरक्षा प्रावधानों के बावजूद इस विधेयक का समर्थन करने से इनकार कर दिया। इन रिपब्लिकन ने इस कटौती को नाकाफी बताया।

व्हाइट हाउस और डेमोक्रेट ने रिपब्लिकन के इस रुख को बहुत ही अतिवादी करार देकर खारिज कर दिया।
सरकार के वित्तपोषण की शनिवार की समयसीमा से एक दिन पहले इस विधेयक के विफल हो जाने से शटडाउन को रोकने के बहुत कम विकल्प रह रहे हैं। इससे संघीय कर्मियों, सैन्यकर्मियों के लिए मुश्किल खड़ी होगी तथा लाखों अमेरिकियों से जुड़ी सेवाएं एवं कार्यक्रम प्रभावित होंगे।

Loading

Back
Messenger