पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ ने अपने दुश्मन मुल्क वाले बयान पर यू-टर्न लिया है। जी हां, दरअसल वर्ल्ड कप के लिए भारत आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हैदराबाद एयरपोर्ट पर जोरों शोरों के साथ स्वागत हुआ। इस दौरान एयरपोर्ट पर कई लोग बाबर आजम और शाहीन अफरीदी का नाम लेकर चिल्ला रहे थे। लेकिन दूसरी ही तरफ पीसीबी अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए भारत को दुश्मन मुल्क बता दिया। जिसके बाद उनकी हर तरफ आलोचना हुई यहां तक उनके खुद के देश पाकिस्तान में भी। जिस पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से स्पष्टीकरण आया है।
बता दें कि, पाक खिलाड़ियों की सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए जका अशरफ ने कहा कि केंद्रीय अनुबंध में बढ़ोतरी से खिलाड़ियों को अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी क्योंकि वे उस दुश्मन मुल्क में वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं। इससे उनका हौसला बढ़ेगा।
जिसके बाद अशरफ की इस टिप्पणी को दोनों देशों ने कड़ी आलोचना की और बीसीसीआई भी इससे नाराज हो गया। हालांकि, अपने बयान पर यू-टर्न लेते हुए पीसीबी ने शुक्रवार रात स्पष्टीकरण जारी किया। जिसमें भारत में पाकिस्तानी टीम का शानदार स्वागत का जिक्र करते हुए अशरफ ने कहा कि ये दोनों तरफ के फैंस के खिलाड़ियों के प्रति गहरे स्नेह को दर्शाता है।
पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि, ये प्यार हैदराबाद एयरपोर्ट पर आयोजित स्वागत समारोह से स्पष्ट नजर आया। अशरफ ने व्यक्ति रूप से इस तरह के स्वागत समारोह की व्यवस्थान करने के लिए भारतीय को बधाई दी। पीसीबी चीफ ने उल्लेख किया कि जब भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर कदम रखते हैं तो वे पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में सामने आते हैं, दुश्मन के रूप में नहीं।
Chairman Management Committee Zaka Ashraf’s statement on Pakistan Men’s team reception in India
Details here ⤵️ https://t.co/dQ7EbRn6Nm
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) September 29, 2023
इसके साथ ही जका अशरफ के 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का शामिल होने की उम्मीद है।
बहरहाल, शुक्रवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अभ्यास मैच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान टीम की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया गया लेकिन कीवी टीम ने इस मुकाबले में बाजी मार ली।