तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई की ‘एन मन एन मक्कल’ पदयात्रा का अगला चरण उनके खराब स्वास्थ्य के कारण पुनर्निर्धारित किया गया है। पार्टी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पार्टी की राज्य इकाई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा कि पैदल मार्च 6 अक्टूबर को शुरू होने वाला था, लेकिन अब इसे 16 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, साथ ही बताया गया है कि डॉक्टरों ने अन्नामलाई को आराम करने की सलाह दी है। भाजपा ने चेन्नई के एक अस्पताल की विज्ञप्ति साझा कर बताया कि अन्नामलाई को ब्रोंकोस्पज्म (अस्थमा) के साथ वायरल श्वसन संक्रमण हुआ है। अन्नामलाई को दो सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गयी है।
इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu: MK Stalin ने NMC अधिसूचना का किया विरोध, PM Modi को पत्र लिख इसे स्थगित रखने को कहा
अन्नामलाई खांसी, सांस लेने में कठिनाई, गले में दर्द, शरीर में दर्द और थकान की शिकायत होने के बाद मंगलवार को अस्पताल गए थे। हालांकि, भाजपा ने कहा कि बृहस्पतिवार को होने वाली जिला अध्यक्षों की बैठक योजना के अनुसार होगी। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि अन्नामलाई गुरुवार को चेन्नई में पार्टी की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेंगे। इससे पहले के अन्नामलाई ने कहा था कि अन्नाद्रमुक का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर होना अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के लिए कोई धक्के जैसा नहीं है और ‘वे 2024 को लेकर बेहद आश्वस्त हैं।’’
इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu में Fake News फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, चुनाव से पहले MK Stalin का निर्देश
अन्नामलाई ने दिल्ली की यात्रा से पहले संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह जनता की नब्ज पहचानते हैं और यह उनकी पदयात्रा ‘एन मन, एन मक्कल’ के कारण संभव हो सकी। उन्होंने कहा,‘‘ मैं जमीनी स्तर पर हूं। मैं 2024 को लेकर बेहद आश्वस्त हूं। मैं प्रतिदिन तेज धूप और धूल में नौ घंटे चला हूं। मैं जनता की नब्ज जानता हूं….उनके साथ 60दिन तक रहा हूं। मैं मिजाज समझता हूं।’’ उन्होंने अन्नाद्रमुक के पार्टी से कुछ दिन पूर्व अलग होने का प्रत्यक्ष तौर पर जिक्र करते हुए कहा कि राजनीति में कई घटनाक्रम ‘‘वरदान’’ की तरह होते हैं। अन्नामलाई ने कहा कि चुनाव में अभी सात-आठ माह हैं और भाजपा की मंशा पार्टी को मजबूत करने की है।