Breaking News

Ballia: सेना के जवान का गांव पहुंचा शव, सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई; अंडमान में ड्यूटी के दौरान गई थी जान

संवाद सूत्र, नगरा (बलिया)। देश की सेवा में समर्पित अंडमान निकोबार में आर्मी में जेसीओ के पद पर तैनात जवान रविप्रकाश सिंह उर्फ पिंटू का पार्थिव शरीर बुधवार को सेना के वाहन से आते ही ताड़ीबड़ा गांव, पुरैनी व नगरा बाजार में हजारों लोग उमड़ पड़े। बाजार चौक पर लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी। गड़वार मोड़ पर लाउडस्पीकर लगाकर युवाओं ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, रविप्रकाश तेरा नाम रहेगा’ के नारे लगाए। सैनिक के गांव में भी काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। अंडमान न‍िकोबार में ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत     सैनिक की हृदयाघात से ड्यूटी के दौरान रविवार को अंडमान निकोबार में ही मौत हो गई थी। सैनिक की पत्नी किरण व दोनों बच्चे रचित व रोशन का रोते-रोते बुरा हाल था। गांव घर के लोग सांत्वना देने में लगे थे, लेकिन पत्नी किरण बार-बार बेहोश हो रही थी। सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार गांव पर ही किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र रचित ने दी। यह भी पढ़ें: UP News: एक साथ उठी भाई-बहन की अर्थी, रो पड़ा पूरा गांव; दवा लेने के बाद घर लौटते समय कार ने मारी थी टक्कर सेना के जवानों ने द‍िया गार्ड ऑफ ऑनर  अंतिम संस्कार के समय सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उपजिलाधिकारी रसड़ा सदानंद सरोज व सांसद रवींद्र कुशवाहा ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। थानाध्यक्ष नगरा अतुल मिश्रा, पूर्व मंत्री छठ्ठू राम, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, अरविंद नारायण सिंह, गीताशरण सिंह, लालबहादुर सिंह, देवेंद्र सिंह, राजू सोनी, जयप्रकाश जायसवाल सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित किया। यह भी पढ़ें: Ballia: स्कार्पियो में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, GF घायल; पत्नी संग Video Call के दौरान उठाया खौफनाक कदम

Loading

Back
Messenger