Breaking News

उप्र : ट्रेन में नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग दंपति पर ‘अनजाने में’ पेशाब किया

झांसी (उप्र), छह अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मानिकपुर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जा रही उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के वातानुकूलित डिब्बे में कथित तौर पर शराब के नशे में धुत एक युवक द्वारा बुजुर्ग दंपति पर ‘‘अनजाने में’’ पेशाब किए जाने का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार रात वरिष्ठ नागरिक जी.एन. खरे अपनी पत्नी के साथ हरपालपुर, मध्य प्रदेश से हजरत निजामुद्दीन दिल्ली जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बुजुर्ग दंपति वातानुकूलित डिब्बे बी-3 की नीचे की सीट पर यात्रा कर रहा था तथा इसी डिब्बे में ऊपर की सीट पर रितेश (करीब 19 वर्ष) भी महोबा से हजरत निजामुद्दीन के लिए यात्रा कर रहा था।
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि रितेश शराब के नशे में धुत था और रात में किसी समय उसका पेशाब निकल गया तथा यह खरे और उनकी पत्नी पर गिर गया।
उपाध्याय के मुताबिक, दंपति के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे टीटीई ने झांसी रेलवे नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने युवक को उतार लिया और टीटीई की तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
उत्तर मध्य रेलवे, झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बुजुर्ग दंपति पर युवक के पेशाब करने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि ट्रेन के झांसी पहुंचने पर युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
झांसी में आरपीएफ के प्रभारी आर कौशिक ने बताया कि आरोपी को रेलवे अधिनियम के प्रावधान के अनुसार जुर्माना भरने के बाद छोड़ दिया गया।

Loading

Back
Messenger