Breaking News

World Cup 2023: Delhi metro का क्रिकेट फैंस को तोहफा, वर्ल्ड कप मैचों के दिन आखिरी ट्रेन का समय बढ़ाया

दिल्ली मेट्रो ने क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों के लिए दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन का समय बढ़ा दिया है। दरअसल, DMRC ने दिल्ली में होने वाले वर्ल्ड कप मैचों के लिए आखिरी ट्रेन का समय 30 मिनट तक बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब क्रिकेट फैंस देर रात तक क्रिकेट मैच देखने के लिए और वापस आने के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवा का इस्तमेाल कर पाएंगे। 
 बता दें कि, दिल्ली में भी वर्ल्ड कप के कई मैच खेले जाने हैं जिसके मद्देनजर डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन की टाइमिंग में आधे घंटे का इजाफा किया है। 
 
वहीं क्रिकेट फैंस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर अंतिम ट्रेन का समय 30 मिनट बढ़ाने का फैसला लिया गया है ताकि लोगों को क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान कोई असुविधा ना हो। 

गौरतलब है कि, 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री अब व्हॉट्सएप आधारित टिकटिंग सेवा का इस्तेमाल कर गुरुग्राम रैपिड मेट्रो समेत रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के सभी कॉरिडोर पर यात्रा कर सकेंगे।  

Loading

Back
Messenger