संवरा देवस्थली स्कूल के सामने डिवाइडर से टकराकर पलटी चारपहिया, एक की मौत, दो गंभीर बलिया. रसड़ा थाना के संवरा पुलिस चौकी के पास देवस्थली स्कूल के सामने बुधवार की आधी रात के बाद डिवाइडर से टकराकर चारपहिया वाहन पलट गया. इसमें सवार उपेंद्र यादव उम्र 42 वर्ष की मौत हो गई. जबकि सवार धर्मेंद्र यादव उम्र 32 वर्ष और सुग्रीव यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतक रसड़ा थाना के उड़ियानपुर संवरा का निवासी है जो चारपहिया से बलिया से रसड़ा की तरफ जा रहे थे.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन रसड़ा के चेयरमैन की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना के समय चारपहिया की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास था जो अनियंत्रित होकर संवरा देवस्थली स्कूल के पास सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी पलट गई जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई.