भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली इस मैच के लिए पूरा देश समेत दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित है।
इस मैच से पहले स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो सके। भारत-पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम किन खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरेगी इसका खुलासा कप्तान रोहित शर्मा ने किया है।
संभावना है इस मैच में भारतीय टीम टीम स्पिनर्स के साथ खेलने उतरेगी। मैच से एक दिन पूर्व भारतीय कप्तान ने इस बात को लेकर चर्चा की और बताया कि भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाए इसे लेकर अभी कुछ तय नहीं है। मैच के लिए शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जाएगा या नहीं ये तय नहीं है।
एक सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने तीन स्पिनरों के साथ उतरने को लेकर कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता। उन्होंने कहा कि पिच को देखते हुए अगर बदलाव की जरुरत महसूस होगी तो हम वो बदलाव लाएंगे। हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बदलाव को लेकर खिलाड़ियों को भी बताया गया है। ऐसे में अगर कोई बदलाव होता है तो खिलाड़ियों को इससे कोई समस्या नहीं होगी।
भारतीय कप्तान ने कहा‘‘लेकिन अगर तीन स्पिनरों के साथ खेलने की जरूरत पड़ी तो हम तीन स्पिनर को खिलाएंगे।’’ रोहित ने पिछले विश्व कप में पांच शतक लगाए थे और इस बार वह एक शतक लगा चुके हैं। विश्व कप में उनके शतकों की संख्या सात हो गई है जो कि रिकॉर्ड है। रोहित से पूछा गया कि इन चार वर्षो में क्या बदला, उन्होंने कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो बहुत ज्यादा नहीं। मैं जानता हूं कि एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में मैदान पर सफलता हासिल करने के लिए क्या करना जरूरी होता है। मैं प्रत्येक मैच की तैयारी के लिए वह सब कुछ करता हूं जो करना चाहिए।’’
पाकिस्तान के खिलाफ मैच का अलग तरह का दबाव होता है लेकिन रोहित का मानना है कि यह मैच भी अन्य मैच की तरह ही है। उन्होंने कहा,‘‘मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि कल का मैच हमारे लिए एक विरोधी टीम के खिलाफ मैच है। हम इस मैच को भी उसी तरह से ले रहे हैं जैसे हमने पहले दो मैच लिए थे और जैसे आगामी मैचों के बारे में सोचेंगे। इसको लेकर ज्यादा या कम सोचने की कोई जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा,‘‘हम जिस तरह से अन्य मैचों के लिए तैयारी करते हैं वैसे ही इस मैच के लिए कर रहे हैं। मेरा सभी खिलाड़ियों के लिए यही संदेश होगा। कुछ भी अतिरिक्त करने की कोई जरूरत नहीं है।