Breaking News

Kashmir में बागवानी के शौकीन युवक ने PVC Pipes में ही उगा कर दिखा दी सब्जियां

कश्मीर के लोग आजकल बागवानी के लिए तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में श्रीनगर के आशिक हुसैन ने पीवीसी पाइप से सब्जी फार्म बनाया है। इस फार्म में पीवीसी पाइपों में वह जिस तरह सब्जी उगा रहे हैं उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। पीवीसी पाइपों में पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, पुदीना और धनिया के साथ ही टमाटर और मिर्च भी उगते देख आप हैरत में पड़ जायेंगे। प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब आशिक हुसैन से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जगह की कमी के कारण लोग अक्सर बागवानी करने से झिझकते हैं लेकिन अब मैंने एक प्रयोग करके लोगों का नया रास्ता दिखा दिया है।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में Young Entrepreneurs बदल रहे हैं कारोबारी माहौल, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच रहे हैं उत्पाद

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास पर्याप्त जमीन नहीं है वह इस तरह पीवीसी पाइप के जरिये खेती कर सकते हैं और सब्जियां उगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह आसानी से कुछ वर्ग फुट में ही तमाम सब्जियां उगाई जा सकती हैं। प्रभासाक्षी से बातचीत में उन्होंने पीवीसी पाइप के जरिये सब्जियां उगाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पीवीसी पाइप में छोटे-छोटे छेद करके मिट्टी भर दें और फिर पौधे लगा दें। इस तरह एक सीमित क्षेत्र में कोई भी बड़ी मात्रा में सब्जियाँ उगा सकता है।

Loading

Back
Messenger