Breaking News

श्रीलंका के खिलाफ मैच में डीआरएस का फैसला अपने खिलाफ जाने से नाराज वॉर्नर

आस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच में डीआरएस का फैसला अपने खिलाफ जाने से नाराज और दुखी हैं और उन्होंने व्यवस्था में अधिक जवाबदेही की मांग की है।
आस्ट्रेलिया ने लखनऊ में यह मैच पांच विकेट से जीता। वॉर्नर को श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने पगबाधा आउट किया था।

वॉर्नर ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा ,‘‘ मैने कभी नहीं देखा कि हॉक आई ने बताया हो कि तकनीक कैसे काम करती है। यह सिर्फ टीवी के लिये है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उन्हें हमें बताना चाहिये कि यह कैसे काम करती है। इसके बाद हम तय करेंगे कि उन्हें रेफर करना है या नहीं। मैने मैदानी अंपायर से पूछा कि मुझे आउट क्यो दिया गया। उन्होंने कहा कि गेंद पीछे की ओर स्विंग होकर स्टम्प पर लग रही थी। मुझे ऐसा नहीं लगा।’’

उन्होंने यह भी कहा कि यहां बॉल ट्रैकिंग फैसलों में आस्ट्रेलिया की तुलना में अधिक समय लग रहा है।
उन्होंने कहा ,‘‘ यहां इतना समय लग रहा है कि बल्लेबाज इंतजार करते हुए चिढ जाये।

 डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Loading

Back
Messenger