धर्मशाला में खेले जा रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गंभीर चोट से बाल-बाल बच गए। ये घटना पारी के 10वें ओवर के दौरान घटी जब रोहित मिड ऑफ पर गेंद को रोकने के लिए फिसले, लेकिन उनकी उंगलियां उनके शरीर और टर्फ के बीच फंस गईं, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। लेकिन वो काफी गुस्से में नजर आए।
दरअसल, खराब आउटफील्ड को देखते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गुस्सा हो गए और तुरंत इलाज के लिए मैदान से बाहर चले गए। उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर केएल राहुल ने टीम की कप्तानी संभाली। लेकिन दो ओवर बाद रोहित वापस मैदान पर लौट आए। बता दें कि, इससे पहले अफगान कोच जोनाथन ट्रॉट ने आउटफील्ड की आलोचना की और कहा था कि मुजीब किस्मतवाले थे जो गंभीर चोट से बच गए।
Rohit not happy with Dharmshala outfield. pic.twitter.com/zuAZMnPZuM
— Cricketsuperrrfan (@Cricketsup54280) October 22, 2023
वहीं धर्मशाला आउटफील्ड को लेकर शुरू से ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी है। इंग्लैंड कप्तान जोश बटलर ने भी इस आउटफील्ड की आलोचना की थी। इसके अलावा भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी आउटफील्ड को अच्छा नहीं बताया था।