मंगलवार को कोरिया के चांगवोन में जारी एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2023 के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया। बता दें कि, शूटिंग में ये भारत का 8वां कोटा है और पिस्टल इवेंट में पहला कोटा है।
दरअसल, सरबजोत ने फाइनल में 221.1 का स्कोर किया। उन्होंने चीन के झांग यिफान (स्वर्ण, 243.7) और लियू जिनयाओ (242.1) के बाद तीसरे स्थान पर रहते हुए भारत के लिए निशानेबाजी में आठवां ओलंपिक कोटा स्थान हासिल किया। यह पिस्टल स्पर्धा में देश का पहला ओलंपिक (2024) कोटा है। भारतीय निशानेबाज ने इससे पहले 581 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। चीन ने इस स्पर्धा में पहले ही अपने दोनों कोटा स्थान सुनिश्चित कर लिये है जबकि फाइनल में पहुंचने वाले कोरिया के दो निशानेबाजों में से एक ही कोटा हासिल करने का पात्र था।
Amazing news to start off the day folks 😍
Sarabjot Singh wins Bronze medal & more importantly Paris Olympic Quota in 10m Air Pistol event at Asian Shooting Championships. pic.twitter.com/2fuBc54aJ2
— India_AllSports (@India_AllSports) October 24, 2023
सबरजोत ने शुरुआती पांच निशानों के बाद बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद चीन के दोनों खिलाड़ी उन्हें पीछे छोड़ने में सफल रहे। महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में केवल रैंकिंग अंक के लिए खेलने वाली भारतीयों सहित पांच निशानेबाजों में से कोई भी शीर्ष आठ में जगह नहीं बना सकीं। रिदम सांगवान (577), ईशा सिंह (576), सुरभि राव (575) क्रमश: 11वें, 13वें और 15वें स्थान पर जबकि रुचिता विनेरकर (571) 22वें और पलक (570) 25वें स्थान पर रहीं।
वहीं पुरुष एयर पिस्टल में अन्य भारतीयों में वरुण तोमर (578) और कुणाल राणा (577) क्रमश: 16वें और 17वें स्थान पर रहे जबकि शिवा (576) 20वें और सौरभ चौधरी (569) 35वें स्थान पर रहे। सान्याम ने जूनियर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर निशानेबाजों की निराशा को कुछ हद तक दूर किया। उन्होंने फाइनल में 240.6 का स्कोर बनाकर चीन की जिन बोहन की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए महज 0.4 अंक से शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरी तरफ सान्याम ने महिलाओं की जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक के साथ परचम लहराया।