आखिरकार भारतीय महिला क्रिकेट टीम को उसका मुख्य कोच मिल गया है। दरअसल, बीसीसीआई ने मुंबई के पूर्व कप्तान और घरेलू क्रिकेट के धुरंधर अमोल मजूमदार के रूप में भारतीय टीम के मुख्य कोच का ऐलान कर दिया है। सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहार समिति ने मुख्य कोच टीम इंडिया के पद के लिए तीन उम्मीदवारों तुषार अरोठे, जॉन लुईस और मजूमदार का इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू में टॉप पर मंजूमदार कोच का चयन किया गया।
🚨 NEWS 🚨
Mr Amol Muzumdar Appointed as Head Coach – Team India (Senior Women).
Details 🔽https://t.co/6y0TiQ2prF
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 25, 2023
वहीं बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘लंबी बातचीत के बाद तीन सदस्यीय समिति ने सर्वसम्मति से अमोल मजमूदार का चयन किया है।’’ रमेश पवार के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर जाने के बाद से रिषिकेश कानिटकर अस्थायी तौर पर यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
मजमूदार ने विज्ञप्ति में कहा ,‘‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच बनाये जाने से मैं गौरवान्वित हूं। मैं सीएसी और बीसीसीआई को मुझ पर भरोसा जताने के लिये धन्यवाद देता हूं। यह बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ मिलकर अच्छे प्रदर्शन के लिये तैयारी में उनकी मदद करूंगा।’’
कानिकटकर अब एनसीए लौटकर पुरूष ए टीम या अंडर 19 टीम के साथ जुड़ सकते हैं। मजूमदार ने प्रथम श्रेणी में 30 शतक समेत 11000 से अधिक रन बनाये हैं। उन्होंने 100 लिस्ट ए मैच और 14 टी20 मैच भी खेले हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि आधुनिक क्रिकेट की जानकारी होने से मजमूदार को इस पद के लिये तरजीह मिली।