गोपेश्वर। बदरीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर सहित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के तहत आने वाले सभी मंदिर शनिवार को सायं चार बजे चंद्रग्रहण के कारण बंद कर दिए जाएंगे जो अगली सुबह खुलेंगे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यहां बताया कि ग्रहण का समय रात्रि 01:04 बजे है जिससे नौ घंटे पहले सूतककाल प्रारंभ होने के चलते दोनों मंदिरों सहित अन्य मंदिरों को सायं चार बजे बंद कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों मंदिर रविवार यानी 29 अक्टूबर को सुबह शुद्धिकरण पूजा के बाद ब्रह्म मुहूर्त में खुल जाएंगे और उसके बाद महाभिषेक, रूद्राभिषेक सहित सभी प्रात:कालीन पूजायें अपने नियत समय पर होंगी।
अजय ने कहा कि श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, योग बदरी पांडुकेश्वर सहित अन्य मंदिरों में भी चंद्र ग्रहण के दौरान इसी प्रकार की पूजा व्यवस्था की जायेगी।