भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज झारखंड के दौरे पर रहे। रांची में उन्होंने ‘संकल्प यात्रा 2023’ के समापन पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इसल दौरान उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये फ़रेबियों की सरकार है, ये ऐसी सरकार है जिसमें महिलाओं का सम्मान नहीं है। ये सरकार अत्यंत भ्रष्टाचार में डूबी है। उन्होंने कहा कि ये ऐसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री के पीछे ED पड़ी है और मुख्यमंत्री भागते फिर रहे हैं। ये ऐसी सरकार है जहां शराब माफिया, लैंड माफिया, सैंड माफिया हर किस्म के माफिया दनदना रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ चुनाव : राहुल गांधी और जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे
नड्डा ने कहा कि जब मैं हेमंत सोरेन की बात करता हूं तो हमें ध्यान आता है कि इन्होंने आदिवासियों के बारे में चर्चा की, उनके नाम पर वोट मांगे और जितना नुकसान आदिवासियों और उनके हितों का हेमंत सोरेन की सरकार ने किया है उतना किसी ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति के लिए धर्मांतरण को मौन रहकर देखना अपने आप में बताता है कि हमारे भाईयों की संस्कृति कहीं भी चली जाए लेकिन हेमंत सोरेन का वोट नहीं जाना चाहिए। वो वोट के लिए हर कुछ करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि भगवान बिरसा मुंडा की पवित्र भूमि पर संकल्प यात्रा के समापन में आप लोगों के साथ शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जो मैं उत्साह देख रहा हूं, जो उमंग देख रहा हूं वह बताता है, आपने तय कर लिया है कि अगली बार यहां पर कमल खिलाना है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम जानते हैं कि आदिवासियों की चर्चा बहुत लोगों ने की। आदिवासियों के बारे में बहुत से लोगों ने बहुत सी बातें कीं, लेकिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पीएम मोदी ने स्थापित किया। उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति के लिए धर्मांतरण पर आंख मूंद ली, ये बताता है कि हेमंत सोरेन को आदिवासियों की संस्कृति की नहीं सिर्फ वोट की चिंता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार और भाजपा के कार्यकर्ता जब सत्ता पर बैठते हैं तो लोगों की सेवा के लिए बैठते हैं, लोगों के काम करने के लिए बैठते हैं, झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए बैठते हैं। लेकिन जब JMM के लोग सत्ता पर बैठते हैं तो वो अपनी सेवा के लिए बैठते हैं, मेवा खाने के लिए बैठते हैं।
इसे भी पढ़ें: QR Code, टीवी स्क्रीन और इंटरनेट से लैस, MP की गलियों में दौड़ेंगे BJP के नए जमाने के चुनावी रथ
जेपी नड्डा ने कहा कि ऐसी सरकार जो तुष्टिकरण से युक्त हो, भ्रष्टाचार से युक्त हो, अनाचार से युक्त हो, उस सरकार को हम नहीं रहने देंगे। ये संकल्प लेकर हमें चलना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं और नेत्रियों की आदत है कि चुनाव आता है, तो राजनीतिक टूर पर निकल जाते हैं। अभी अभी कांग्रेस की नेत्री राजस्थान गई हैं, कल कहीं और जाएंगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार के दौरान महिलाओं पर जितना अत्याचार हुआ उसे भूला नहीं जा सकता है, लेकिन तब ये राजस्थान नहीं गईं। कभी उन नारियों की चिंता नहीं की, कभी नारी सशक्तिकरण की बात नहीं की लेकिन चुनाव आया तो जाना ही है।