Captain Rohit Sharma led from the front with a spectacular 87(101) as he receives the Player of the Match award 🏆#TeamIndia register a 100-run win over England in Lucknow 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/etXYwuCQKP#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/VnielCg1tj
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
WIN by 💯 runs in Lucknow ✅
🔝 of the table with 6⃣ wins in a row!#TeamIndia 🇮🇳#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/oKmCLpCzUt
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
वहीं भारतीय पारी की बात करें तो, शुरुआत कुछ खास नहीं। टीम ने 12 ओवर के अंदर ही शुबमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट गंवा दिया। जिसके बाद पहले पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर महज 35 रन थे। इसके बाद कप्तान रोहित और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रन की अहम और शानदार साझेदारी हुई। इस दौरान केएल राहुल 58 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन रोहित शर्मा अच्छी पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में ले गए। लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। रोहित ने 101 गेंदों में 87 रन बनाए। उसके बाद रोहित के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और महज 8 रन बनाकर आउट हो गए।