Breaking News

बाबर आजम की चैट लीक से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, फैंस में आक्रोश

कुछ समय पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर राशीद लतीफ ने खुलासा किया था कि, पीसीबी चीफ जका अशरफ ने बाबर आजम के फोन कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया है। इस पर खूब हल्ला भी मचा। वहीं जका अशरफ को पाकिस्तानी फैंस बुरा-भला कहने लगे। अपनी आलोचना सुन अशरफ ने एक पाकिस्तानी टीम चैनल को इंटरव्यू दिया और बताया कि आज़म ने कोई कॉल नहीं किया। इतना ही नहीं बल्कि, अशरफ एक कदम आगे बढ़ गए और उन्होंने जो काम किया उसने पाकिस्तान क्रिकेट में हडकंप मचा दिया है। 
दरअसल, बीते 28 अक्टूबर को लतीफ ने एक पाकिस्तानी चैनल को इंटव्यू में बताया कि पीसीबी चीफ जका अशरफ कप्तान बाबर आजम से नाराज हैं जिस कारण वो उनकी कॉल और मैसेज को इंग्नौर कर रहे हैं। अपने ऊपर लगे आरोपों का पीसीबी ने पूरी तरह खड़न किया। उन्होंने पाकिस्तान चैनल ARY न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तानी कप्तान ने कभी भी उनसे सीधे संपर्क किया ही नहीं। अपनी बात को सही साबित करने के लिए पीसीबी प्रमुख ने बाबर की एक चैट इंटरव्यूअर के साथ शेयर कर दी। ये चैट बाबर और पीसीबी के सीओओ सलमान नसीर के बीच हुई थी। 
चैट में क्या था? 
बता दें कि, पीसीबी चीफ जका अशरफ ने जो व्हॉट्सऐप मैसेज शेयरय किए, उसमें था क्या? दरअसल, जो मैसेज जका अशरफ ने टीवी चैनल के साथ शेयर किया था, उसमें सलमान नसीर बाबर से पूछते हैं कि, 
टीवी और सोशल मीडिया पर एक बात चल रही है कि आपने जका अशरफ को फोन किया था, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, क्या आपने सचमुच PCB चेयरमैन को फोन किया था?
 इस पर बाबर की तरफ से जवाब आता है कि उन्होंने पीसीबी चीफ को फोन कॉल नहीं की है। 
बाबर की इस निजी मैसेज को प्रसारण लाइव टीवी शो में कर दिया गया। चैट को दिखाए जाने पर शो में मौजूद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अजहर अली भड़क गए। उन्होंने पूछा कि पीसीबी चेयरमैन या फिर टीवी चैनल ने निजी मैसेज लाइव शो में दिखाए जाने से पहले क्या कप्तान बाबर की इजाजत ली थी?

इस पूरे मामले में पूरे पाकिस्तान में हल्ला मचा हुआ है। वहीं बाबर आजम के फैंस भी काफी आक्रोश में हैं। हालांकि, इस पर बाबर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। 

Loading

Back
Messenger