Breaking News

Hamas की सुंरगों में रूस की एंट्री, इजरायल को क्यों आई भारत की याद?

इजरायल हमास जंग में अचानक रूस और भारत का जिक्र हुआ है। इजरायल रूस से डर गया है तो भारत से शिकायत कर रहा है। आपको बता दें कि एक तरफ तो हमास के आतंकी रूस को गाजा की खतरनाक सुरंगों में ले गए। वहीं दूसरी तरफ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत को लेकर ऐसा कुछ कहा है जो आपको हैरान कर देगा। हमास के आतंकी रूस की सरकारी मीडिया रशिया टुडे के एक पत्रकार को जमीन से 200 फीट अंदर बनी टनल में ले गए। रूसी पत्रकार जैसे ही सुरंग में पहुंचा तो वहां हमास के मारे गए आतंकियों के पोस्टर दिखें। इसके अलावा हमास के कई खतरनाक आतंकी हथियारों के साथ सुरंग में बैठे हुए थे। 

इसे भी पढ़ें: गाजा युद्ध में हमास के खिलाफ ‘जीत’ की कसम, इजरायल को हुआ नुकसान

रूसी पत्रकार ने हमास के आतंकियों से बात की तो इन आतंकियों ने बताया कि वो इजरायल को नक्शे से ही मिटा देंगे। लेकिन ये आतंकी अचानक खामोश हो गए जब इनसे पूछा गया कि फिलिस्तीन के आम लोगों को इन सुरंगों में छुपने के लिए जगह क्यों नहीं दी जा रही? हमास के आतंकी खुद तो सुरंगों में सुरक्षित बैठे हैं, लेकिन आम फिलिस्तीनी को मरने के लिए जमीन पर छोड़ रखा है। हमास के आतंकियों ने कहा कि सुरंग का इस्तेमाल केवल जंग के लिए ही किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: फिर से इजरायल जाएंगे एंटनी ब्लिंकन, करेंगे हालात की समीक्षा

हमास चाहता है कि उसे इस जंग में रूस का साथ मिल जाए। रूस का मीडिय ईस्ट में जबरदस्त प्रभाव है, इसलिए रूस को खुश करने के लिए हमास के आतंकी रूसी पत्रकार को सुरंगों में ले गए। लेकिन ठीक इसी समय नेतन्याहू ने भारत को लेकर एक शिकायत की। नेतन्याहू ने कहा कि जंग को रोकने के लिए जो प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र में लाया गया। उस प्रस्ताव की भारत और कुछ पश्चिमी देशों को निंदा करनी चाहिए थी। आपको बता दें कि भारत ने अपनी न्यूट्रल पॉलिसी के तहत इस प्रस्ताव से दूरी बना ली थी। 

 

28 total views , 2 views today

Back
Messenger