श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा का कमाल, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

पुणें में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तेज गेदंबाज दिलशान मदुशंका ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें अपना शिकार बनाया। लेकिन इस दौरान रोहित ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम किया है। दरअसल, उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में 400 रन का आंकड़ा छूने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
वहीं रोहित शर्मा को इस मैच से पहले 400 रन पूरे करने के लिए महज दो रन की जरूरत थी। इस वर्ल्ड कप में रोहित के बाद विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली के खाते में 350 से ज्यादा रन हैं। वहीं ओवरऑल लिस्ट की बात करें तो रोहित चौथे और कोहली सातवें पायदान पर हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने बनाए हैं। डिकॉक 545 रन जोड़ चुके हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र (415) और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर (413) का नंबर है।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम (362) और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (359) क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं। गौरतलब है कि, रोहित ने इस वर्ल्ड कप में सात मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक अपने नाम जमाए हैं।