Breaking News

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

बेंगलुरु में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम की तरफ से युवा खिलाड़ी रचि रविंद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने ओपनिंग करते हुए रचिन ने पहले धीमी शुरुआत की लेकिन जब अपनी नजरें जमां ली तब अच्छे शॉट्स लगाए। रचिन का ये वर्ल्ड कप 2023 में तीसरा शतक है, इस बेहतरीन पारी के साथ उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड बना डाले। 
रचिन ने 94 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का लगाया है। उन्होंने विलियमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी की। रचिन मोहम्मद वसीम की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के दौरान कैच आउट हो गए। इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप में कई सारे रिकॉर्ड बनाए, वह वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के  बराबर भी पहुंच गए हैं। 
 
साथ ही रचिन का ये वर्ल्ड कप 2023 में तीसरा शतक है। 23 वर्षीय रचिन का ये पहला वर्ल्ड कप है, वह पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाए हैं। 
 
वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 123 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद दूसरा शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। हालांकि, वो मैच ऑस्ट्रेलिया जीत गई थी जबकि न्यूजीलैंड को हार झेलनी पड़ी। रचिन ने अपना तीसरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगाया है। 

Loading

Back
Messenger