Breaking News

यूपी के इस जिले में 2.05 लाख महिला लाभार्थियों को मुफ्त में मिलेगा गैस सिलिंडर, 31 दिसंबर तक करा लें बुकिंग

जागरण संवाददाता बलिया। दीपावली पर्व पर उज्ज्वला योजना के दो लाख पांच हजार महिला लाभार्थियों को फ्री में गैस सिलिंडर मिलेगा। एक नवंबर से 31 दिसंबर तक बुकिंग कराने वाले लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। उपभोक्ता को बुकिंग के बाद निर्धारित धनराशि अदा करनी होगी। इसके पश्चात दी गई धनराशि और सब्सिडी उसके खाते में संबंधित कंपनी की ओर से भेजी जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया कि आठ अक्टूबर को इस योजना का शुभारंभ करने की योजना बनाई गई है। दो लाख से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। बुकिंग कराने के बाद उनके खाते में अदा की गई धनराशि और सब्सिडी खाते में भेजी जाएगी। ई केवाईसी कराने की हो लग रही भारी भीड़ दीपावली में मुफ्त गैस सिलिंडर देने की सरकार की घोषणा के बाद गैस एजेंसियों पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थी महिलाओं की ई केवाईसी करने के लिए भारी भीड़ हो रही है। रोज ई केवाईसी के लिए लंबी-लंबी कतारों के कारण बैरिया बाजार में गैस एजेंसी के सामने अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। सरकार ने उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन धारी महिलाओं को दीपावली के अवसर पर निशुल्क गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। इसी क्रम में ई केवाईसी की जा रही है। गैस एजेंसियों के कर्मचारियों ने बताया कि पहले लाभार्थियों का ई केवाईसी कराया जाएगा। फिर उनके खाते में गैस सिलिंडर का पैसा आएगा। गैस सिलिंडर एजेंसी में नकद पैसा जमा करने पर ही मिलेगा। इसके लिए लाभार्थियों के मोबाइल पर सूचना दे दी गई है। ई केवाईसी के लिए गैस एजेंसियों पर भारी भीड़ हो रही है। इसे भी पढ़ें: कौन है बाहुबली विजय मिश्र? मोदी लहर में भी जीते थे चुनाव, योगी राज में शुरू हुए बुरे दिन; 83 से अधिक मुकदमे…

Loading

Back
Messenger