Breaking News

मैथ्यूज ने शाकिब से लिया ‘टाइम आउट’ का बदला, विकेट लेने के बाद घड़ी की तरफ किया ये इशारा- Video

सोमवार को हुए श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच काफी विवादों में रहा। इस मैच में ऐसा कुछ हुआ जिस कारण ये मैच क्रिकेट इतिहास में जुड़ गया है। दरअसल, पहली बार इस मैच में हुआ जब कोई बल्लेबाज टाइम आउट के चलते आउट करार दिया गया हो। एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए आए और आते ही उनके हेलमेट का पट्टा टूट गया। जिस कारण बिना कोई गेंद खेले उन्होंने पूरा हेलमेट मंगवाया लेकिन इसी बीच शाकिब अल हसन ने अंपायर से आउट की अपील कर दी। 
बता दें कि, वर्ल्ड कप के नियम के तहत 2 मिनट के अंदर नए बल्लेबाज को बल्लेबाजी के लिए तैयार होना चाहि, लेकिन मैथ्यूज ने टाइम से ज्यादा समय लगा दिया था। 
हालांकि, इसमें अधिकार क्रिकेट दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज का साथ देते दिखे, कई दिग्गजों ने शाकिब के प्रति नाराजगी जताई। मैथ्यूज 2 मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए क्रीज पर आ गए थे लेकिन इसी बीच उनका हैलमेट टूटा और वह फिर बल्लेबाजी पोजीशन से हट गए। टाइम आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज काफी नाराज भी दिखे। 
इसी मैच में एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब से अपना बदला भी ले लिया। एक धीमी गति से डाली गई गेंद पर शाकिब चकमा खाए और धीमे हाथ से खेल बैठे। गेंद बल्ले से लगकर सीधा फील्डर के हाथों में गई, शाकिब 82 रनों की पारी खेलकर टीम को अच्छी पोजिशन में ले आए। 
इसके साथ ही शाकिब अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और मैथ्यूज की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद जब शाकिब मैदान से बाहर जा रहे थे तो मैथ्यूज ने उन्हें घड़ी दिखाकर टाइम नोट करने को कहा। 
वहीं श्रीलंका के गेंदबाज अपने दिए गए लक्ष्य को बचाने में नाकामयाब रहे। इस दौरान बांग्लादेश ने पहली बार वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराकर इतिहास रच दिया। 
 
View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

Loading

Back
Messenger