Breaking News

IndvsNZ Semifinal: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच में बना व्यूअरशिप का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पर की कर ली है। इस मैच में कई तरह के रिकॉर्ड बने हैं।
 
खास बात रही कि इस मैच में डिजिटल वर्ल्ड में भी एक खास रिकॉर्ड बना है। यानी आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबले disney+ हॉटस्टार पर जमकर देखा गया। इस मैच की व्यूअरशिप ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
 
मैच में भारतीय टीम जब पहली पारी में बैटिंग कर रही थी तब disney+ हॉटस्टार पर व्यूवर्स की संख्या 5.1 करोड़ तक जा पहुंची थी। वहीं दूसरी पारी के दौरान जब न्यूजीलैंड की टीम की बैटिंग जारी थी तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर व्यूवर्स की संख्या 5.3 तक पहुंच गई। 
 
फ्री में देख सकते हैं वर्ल्ड कप मैच
बता दें कि वर्ष 2011 के बाद भारतीय टीम ने पहली बार फाइनल मैच में अपनी जगह बना ली है। फाइनल मैच में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड टूट गए है। बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार वर्ल्ड कप 2023 का लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में क्रिकेट फैंस मैच देखने का आनंद ले सकते है।
 
ऐसा रहा है टूर्नामेंट में भारत का अबतक का सफर
मजबूत बल्लेबाजी इकाई और दमदार गेंदबाजी आक्रमण के साथ भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर 12 साल के बाद विश्व कप फाइनल में पहुंचा। विश्व कप फाइनल तक भारत की अजेय यात्रा इस प्रकार रही। पहला मैच : भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया। दूसरा मैच: भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया। तीसरा मैच : भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। चौथा मैच: भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया। पांचवां मैच: भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। छठा मैच: भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया। सातवां मैच : भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया। आठवां मैच : भारत ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया। नौवां मैच : भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया। सेमीफाइनल :भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया। 

Loading

Back
Messenger