Breaking News

बलिया के लोगों के लिए खुशखबरी, 31.46 करोड़ की लागत से होगा तीन गंगा घाटों का कायाकल्प; होंगी ये खास सुविधाएं

संवाद सूत्र,बैरिया(बलिया)। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत जल संसाधन, नदी और गंगा संरक्षण विभाग ने घाटों के कायाकल्प के लिए 31.46 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसमें उजियार घाट भरौली के लिए 11.36 करोड़ और श्रीरामपुर घाट के लिए 11.85 रुपये तथा शिवपुर के लिए 8.25 करोड़ रुपये शामिल हैं। इसके लिए निर्माण एजेंसी सिंचाई विभाग को बनाया है। मंत्रालय की ओर से घाटों के निर्माण का माडल भी तैयार किया गया है। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि गंगा घाटों की स्थिति बहुत खराब थी। इससे आए दिन घटनाएं होती थी। इसके लिए जल संसाधन मंत्री गजेेंद्र सिंह शेखावत से मिलकर विशेष आग्रह किया गया था। उन्होंने तीनों घाटों के लिए स्वीकृति दे दी है। इसके लिए पहली किस्त भी जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि पहले फेज में शिवपुर के बाद उजियार भरौली और श्रीरामपुर घाट पर शीघ्र ही काम शुरू भी हो जाएगा। घाट पर क्या होगी व्यवस्था जल संसाधन मंत्रालय की ओर से विधि पूर्वक माडल स्वीकृत किया गया है। इसमें 70 मीटर का घाट, दो चेंजिंग रूम, सुरक्षा के लिए हैंडिल और चेन, घाट के पास रैंप, शौचालय और चेंजिग रूम, शुद्ध पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही निर्माण एजेंसी को 15 महीने के अंदर किसी भी दशा में प्रोजेक्ट को पूर्ण करना होगा।

Loading

Back
Messenger