Breaking News
-
वाशिंगटन । अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर…
-
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। ट्रंप…
-
बीजिंग । चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों…
-
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला…
-
अमेरिका से आई खबर पाकिस्तान की बर्बादी का सबूत सरीखा है। शपथ लेते नजर आए…
-
नयी दिल्ली । दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के…
-
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ यूक्रेन और आर्थिक मुद्दों पर…
-
बेंगलुरु । भारतीय एकदिवसीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल का अपने राज्य की टीम के…
-
टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी की चर्चाएं इस समय पूरे सोशल मीडिया…
-
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 11…
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। ट्रेड विंडो जो की 26 नवंबर तक ही खुली थी में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है। गुजरात टाइटंस को उसका पहला खिताब दिलाने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या का सफर अब टीम के साथ समाप्त हो चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते दिखाई देंगे। ट्रेड विंडो के जरिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को टीम का हिस्सा बनाया है। हार्दिक पांड्या के आईपीएल करियर की शुरुआत भी वर्ष 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ ही हुई थी।
मुंबई इंडियंस से हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करने के लिए गुजरात टाइटंस को 15 करोड रुपए का भुगतान किया है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या सबसे महंगे ट्रेड प्लेयर बन गए हैं। मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या को शामिल करने के लिए टीम ने बहुत बड़ी रकम चुकाई है। बता दें की हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस के पास पैसे नहीं बचे थे। ऐसे में टीम को कैमरन ग्रीन को रिलीज करना पड़ा। कैमरन ग्रीन का ट्रेड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ है। कैमरन ग्रीन के जाने के बाद हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में लौट सके।
कैमरन ग्रीन को पिछले आईपीएल में ही नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड रुपए में खरीदा था। कैमरन ग्रीन को रिलीज करने पर मुंबई के पास यह राशि वापस आ गई और उन्होंने 15 करोड रुपए में हार्दिक पांड्या को खरीदा। आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या के लिए डील साइन कर ली है। बता दें कि कैमरन ग्रीन वही खिलाड़ी है जिसको लेकर बोली लगाने के दौरान मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच गजब की जंग भी देखने को मिली थी। दोनों टीमों ने जोर लगा दिया था कि कमरे ग्रीन को अपनी टीम में शामिल करें। हालांकि इस बार हार्दिक पांड्या को शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को रिलीज कर दिया है। आंकड़ों पर गौर करें तो आईपीएल 2023 में ग्रीन ने कुल 16 मैच खेले थे जिसमें उनका औसत 50.022 का रहा था। इस दौरान उन्होंने 160.28 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए थे।
हार्दिक के लिए मुंबई ने लगाया पूरा जोर
हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस ने पूरा जोर लगा दिया था। बता दें कि वर्ष 2024 के आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस का कप्तान रोहित शर्मा को ही बनाया गया है। मगर भविष्य को देखते हुए हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया गया है। इससे ये भी साफ हो गया है कि रोहित के बाद मुंबई की कमान हार्दिक के हाथों में होगी।