Breaking News

LLC 2023: Live मैच में भिड़ गए गौतम गंभीर और श्रीसंत, गेंदबाज ने शेयर किया वीडियो

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन हो रहा है, जिसमें गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम के दो पूर्व खिलाड़ियों के बीच जमकर बवाल हो गया है। मैच में पूर्व खिलाड़ी श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच नोंक झोंक हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर हो रहा है।
 
मैच में दोनों खिलाड़ियों का खुद पर काबू नहीं रहा और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़ता देखकर अंपायरों व अन्य खिलाड़ियों को बीच बचाव करने मैदान पर उतरना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों को शांत करवाया गया। बता दें कि इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 223 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात जायंट्स ने 211 रन का स्कोर ही खड़ा किया और मैच हार गई।
 

खिलाड़ियों की हुई लड़ाई

मैच में वैसे तो खिलाड़ियों के बीच नोंक झोंक होती रहती है। ऐसा ही एक और मौका उस समय पड़ा जब मैदान पर गौतम गंभीर और श्रीसंत भिड़ गए थे। खिलाड़ियों ने मैच के बीच में एक दूसरे को घूर भी। बता दें कि घटना तब हुई जब इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर ओपनिंग करने मैदान पर उतरे और अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने श्रीसंत के ओवर में जमकर रन बरसाए। श्रीसंत के ओवर में शानदार शॉट खेलते हुए गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी की, जिसे देखकर श्रीसंत आपे से बाहर और गंभीर को आंख दिखाई। श्रीसंत के इस व्यवहार पर गौतम ने भी चुप्पी नहीं साधी। वो श्रीसंत को गुस्से में इशारा कर कुछ कहने लगे।
 
ऐसा रहा श्रीसंत का ओवर
मैच के दूसरे ही ओवर में गौतम गंभीर स्ट्राइक पर थे। इस दौरान पहली गेंद पर छक्का पड़ा, दूसरी गेंद पर चौका, तीसरी गेंद डॉट रही। गंभीर के बल्ले ने श्रीसंत के खिलाफ जमकर आग उगली। शुरुआती दो गेंदों में 10 रन खोने के बाद श्रीसंत गंभीर को घूरने लगे। इसका जवाब गंभीर ने भी जमकर दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस नोंकझोंक ने जमकर दर्शकों का ध्यान खिंचा है। बता दें कि लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आयोजन भारत समेत कई शहरों में किया जा रहा है। इस लीग में क्रिकेट की दुनिया में धाक जमाने वाले कई पूर्व खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। क्रिकेट प्रेमी लीजेंड्स क्रिकेट लीग को भरपूर प्यार दे रहे है क्योंकि उन्हें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को फिर से खेलते हुए देखने का मौका मिल रहा है। 

Loading

Back
Messenger