Breaking News

Israel Hamas Conflict । अमेरिका के हथियार भेजते ही Israel ने दक्षिण गाजा में तेज किए हमलें

राफा (गाजा पट्टी)। दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में शनिवार रात से भारी लड़ाई जारी है। वहीं, इजराइली सेना उत्तरी गाजा में भारी विरोध का लगातार सामना कर रही है। गाजा में हमले ऐसे वक्त में बढ़ गए हैं जब अमेरिका ने लड़ाई रोकने के हालिया अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को बाधित कर दिया और अपने करीबी सहयोगी को और युद्ध सामग्री भेजी है जिसके बाद इजराइल ने अपना अभियान तेज कर दिया है।
 

इसे भी पढ़ें: Egypt Elections । राष्ट्रपति पद के लिए मिस्र में मतदान शुरू, Sisi की जीत लगभग तय

हजारों फलस्तीनी नागरिकों की हत्या और गाजा की करीब 85 फीसदी आबादी के विस्थापन के बाद इजराइल को बढ़ते अंतरराष्ट्रीय रोष और संघर्ष विराम के दबाव का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल, अमेरिका ने लड़ाई को खत्म करने के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपनी ‘वीटो’ शक्ति का इस्तेमाल कर हाल के दिनों में इजराइल के अभियान में अहम सहयोग किया है। उसने इजराइल को 10 करोड़ डॉलर से अधिक के हथियार बेचे हैं। अमेरिका ने हमास को खत्म करने और सात अक्टूबर जैसे किसी हमले को दोहराने से बचने के इजराइल के लक्ष्य के प्रति अटूट समर्थन जताया है।
 

इसे भी पढ़ें: Israel Hamas Conflict । गाजा में इजराइल की बमबारी जारी, मृतकों की संख्या 17 हजार के पार पहुंची

इजराइली सेना उत्तरी गाजा में भारी विरोध का लगातार सामना कर रही है जहां हवाई हमले में सभी इमारतों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है। इस महीने की शुरुआत में इजराइली सेना खान यूनिस में घुसी थी। खान यूनिस के निवासियों ने कहा कि उन्होंने रातभर लगातार गोलीबारी और विस्फोट की आवाज सुनी। उन्होंने बताया कि लड़ाकू विमानों ने गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर में और उसके आसपास बमबारी की। हमास नियंत्रित क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल-हमास युद्ध के कारण गाजा में मारे गए लोगों की संख्या 17,700 को पार कर गई है जिनमें करीब दो तिहाई संख्या महिलाओं और बच्चों की है।

Loading

Back
Messenger