अपने आलोचकों को किस तरह से जवाब दिया जाता है ये तो कोई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर से सीखे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेवनिड वॉर्नर अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि पाकिस्तान के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी। वॉर्नर ने बल्ले से वनडे इंटरनेशनल में तो रन आ रहे थे, लेकिन टेस्ट में उनकी खराब फॉर्म ने उनके आलोचकों को मुंह खोलने का मौका दे दिया। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सेंचुरी जड़कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
बता दें कि, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने वॉर्नर पर निशाना साधा था। साथ ही कहा था कि जिस तरह से वह सैंडपेपर गेट में आरोपी पाए गए थे और इसके बाद उन्होंने कभी खुलकर गलती को स्वीकार नहीं किया और जिस तरह की फॉर्म में वह टेस्ट क्रिकेट में थे, ऐसे में उन्हें अपनी विदाई टेस्ट सीरीज चुनने का अधिकार नहीं होना चाहिए। वॉर्नर ने इस तरह के सभी आलोचनाओं को अपने शतक के साथ मुंहतोड़ जवाब दिया है। शतक लगाते ही वॉर्नर ने अपना ट्रे़डमार्क सेलिब्रेशन तो किया ही, लेकिन साथ ही अपने आलचोकों के मुंह पर ताला भी जड़ दिया है।
वॉर्नर के करियर का ये 26वां टेस्ट शतक था। वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में करीब एक साल बाद शतक लगाया है। उनके बल्ले से पिछला शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में आया था। तब वॉर्नर ने 200 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर के बल्ले से कोई शतक नहीं आया था।
🤫#AUSvPAK pic.twitter.com/pzraWkHmIa
— 7Cricket (@7Cricket) December 14, 2023
गौरतलब है कि, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। वॉर्नर ने शतक लगाने के बाद कहा कि, ये मेरा काम है कि मैं यहां आऊं और टीम के लिए स्कोर करूं। पहले उस्मान ख्वाजा के साथ फिर स्टीव स्मिथ के साथ अच्छी साझेदारी रही। सेंचुरी लगाकर अच्छा लगता है क्योकि आप अपनी टीम के लिए और गेंदबाोजं के लिए स्कोरकार्ड पर रन जोड़ते हैं। आलोचकों को शांत कराने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है कि आप रन बनाएं।