आईपीएल 2024 नीलामी को अब महज कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बीच आरसीबी के डायरेक्टर ने ऑक्शन के लिए अपने प्लान का खुलासा किया है।
दरअसल, आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबाट ने आरसीबी इनोवेशन लैब लीडर मीट इंडिया के दौरान कहा कि, हमारे पास खिलाड़ियों को बनाए रखने का एक मजबूत केंद्र है और हमारे पास मजबूत टॉप क्रम भी है। हमारा खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला मध्यक्रम को मजबूत बनाने का एक हिस्सा था।
आरसीबी ने हाल ही में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपयों की ट्रेड में अपने स्क्वॉड में शामिल किया था। आरसीबी के डायरेक्टर ने इस ट्रेड पर बताते हुए कहा कि कैमरून ग्रीन को आरसीबी से जोड़ना एक शानदार कदम था।
वहीं आईपीएल 2024 ऑक्शन में आरसीबी अपने पेस अटैक को मजबूत करने पर जोर देगी। इसका खुलासा भी खुद मो बोबाट ने ही किया है। उन्होंने कहा कि हम जो करते हैं, मोहम्मद सिराज उसका मुख्य हिस्सा हैं। विदेशी गेदंबाजों सहित कुछ और गेंदबाजी विकल्पों समेत सिराज का समर्थन करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
बोबाट ने कहा कि स्वभाविक रूप से क्रिकेट आकर्षित होता है। तेज गेंदबाजों के नियंत्रण और पार्श्व गति जैसी चीजों की ओर ध्यान देंगे लेकिन हमें जो करना चाहिए वह उन खिलाड़ियों की पहचान करना है जिनके पास गति और संतुलन हो।
वहीं बता दें कि, आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को ट्रेड किया है। जिनमें सनराइजर्स हैदराबाद से मयंक डागर, मुंबई इंडियंस से कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी हैं।
फिलहाल, नीलामी के लिए आरसीबी के पर्स में 23.25 करोड़ रुपये शेष है। जिसमें उसे अपनी 6 खाली स्लॉट को भरना है। इनमें 3 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।