Breaking News

51 साल की Kashmira Shah बिकनी पहनकर बीच पर भागी, बोल्डनेस से दिया हाई पावर का झटका, वीडियो में लोगों को दिखा कुछ ऐसा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को भले ही सोलो फिल्म न मिली हो लेकिन उन्होंने लगभग सभी बड़े सितारों के साथ फिल्मों में काम किया है। कश्मीरा शाह को उनकी पहचान बिग बॉस से मिली। कश्मीरा बतौर प्रतियोगी बिग बॉस 1 के में नजर आयी और उसके बाद उन्होंने कई सारे सीजन में बतौर गेस्ट एंट्री मारी। वह नच बलिए 3 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4 में भी प्रतियोगी थीं। सोशल मीडिया पर कश्मीरा शाह की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। एक्ट्रेस की उम्र जैसे जैसे बढ़ रही है वह उसके साथ साथ काफी बोल्ड और खूबसूरत होती जा रही हैं। कश्मीरा शाह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने हॉटनेस की सारी सीमाएं पार कर दी है। कश्मीरा को बोल्ड अंदाज में एक बीच पर बिकनी पहने हुए दौड़ते हुए देखा जा सकता हैं। उन्होंने ब्लैक-वाइट कलर की कॉंबिनेशन वाली बिकनी पहनी थी। 
 

इसे भी पढ़ें: Koffee With Karan 8 | जान्हवी कपूर की जिंदगी में खास हैं ये तीन लॉग, बॉयफ्रेंड का नाम भी हुआ कंफर्म

वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जहां कुछ लोगों ने कश्मीरा शाह की तारीफ की और कहा कि उन्होंने 51 साल की उम्र में भी खुद को काफी फिट रखा हैं। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने की सलाह देते हुए ट्रोल किया। उनकी वीडियो के सामने आते ही कश्मीरा के साथ साथ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को भी ट्रोल किया जाने लगा। लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि कृष्णा अभिषेक लोगों को संसकार का पाठ पढ़ाते हैं और इनकी पत्नी इस तरह के कपड़े पहनती हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: CONFIRMED! अक्षय कुमार और टाइगर स्टारर Bade Miyan Chote Miyan इस त्योहार पर होगी रिलीज

अनजान लोगों के लिए बता दें कि कश्मीरा शाह भी मलाइका अरोड़ा की तरह ही एक सुपर मॉडल रही हैं। इस लिए वह अपनी फिगर और लुक्स का हमेशा ध्यान रखती हैं। शाह ने आठ वर्षों से अधिक समय तक बड़े पर्दे और मंच पर अभिनय किया है, जो तेजी से भारत में एक घरेलू नाम बन गई है। वह यस बॉस और जंगल जैसी हिट फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के साथ-साथ वास्तव और आंखें जैसी फिल्मों में अपने प्रशंसित डांसिंग नंबरों के लिए जानी जाती हैं। कश्मीरा ने थिएटर करना शुरू किया और जल्द ही अपने कई नाटकों में खुद को एक कुशल अभिनेत्री के रूप में साबित किया। 
View this post on Instagram

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

Loading

Back
Messenger