Breaking News

Abhishek Bachchan Birthday: बॉलीवुड में आने से पहले LIC एजेंट थे अभिषेक बच्चन, आज मना रहे 49वां जन्मदिन

आज यानी की 05 फरवरी को अभिनेता अभिषेक बच्चन अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। माना जाता है अभिषेक बच्चन मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। उनका जन्म सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर हुआ। उनके दादा हरिवंश राय बच्चन जाने-माने कवि थे। हालांकि अभिषेक बच्चन को फिल्मी करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अभिनेता अभिषेक बच्चन को पहली फिल्म पाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिषेक बच्चन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
मुंबई में 05 फरवरी 1976 को अभिषेक बच्चन का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम अमिताभ बच्चन और मां का नाम जया बच्चन है। अभिषेक बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बतौर एलआईसी एजेंट काम किया करते थे। लेकिन उनकी किस्मत में एक्टर बनना लिखा था। अपने पिता अमिताभ बच्चन के नाम का सहारा लिए बिना ही अभिषेक बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। 
फिल्मी सफर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिनेता को डेब्यू फिल्म ‘रेफ्यूजी’ हासिल करने में दो साल लग गए थे। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री करीना कपूर थीं। एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा था कि लोगों का मानना है कि वह अमिताभ बच्चन के बेटे हैं, इसलिए लोग उनके लिए 24 घंटे लाइन में लगे रहते होंगे। जबकि ऐसा नहीं है। अभिषेक ने बताया कि डेब्यू करने से पहले वह हर एक डायरेक्टर के पास जाकर बात की। लेकिन उन्होंने साथ में काम करने के लिए मना कर दिया।
वहीं अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म का चयन उनके फिल्म करियर पर इस भारी पड़ा कि 4 साल में उन्होंने 17 फ्लॉप फिल्में दी। फिर साल 2004 में अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘धूम’ में काम किया। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद अभिनेता ने फिल्म बंटी और बबली, युवा, ब्लफमास्टर, गुरु और दोस्ताना जैसी सुपरहिट मूवी दी।
पर्सनल लाइफ
वहीं अभिषेक बच्चन के करियर में तो काफी उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने अंत में स्थापित कर लिया। भले ही अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के जितना नाम नहीं कमा पाए, लेकिन उन्होंने कई शानदार फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया। वहीं उनके पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो उन्होंने बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से साल 2007 में शादी की थी। इस कपल की एक बेटी आराध्या बच्चन है।

Loading

Back
Messenger