21 total views , 1 views today
अभिनेता-निर्माता Krishna Kumar की बेटी Tisha का निधन, कैंसर से थी पीड़ित

मुंबई। पूर्व अभिनेता और टी-सीरीज के निर्माता कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का 21 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। एक सूत्र ने पीटीआई-को बताया कि कृष्ण कुमार की बेटी का इलाज जर्मनी में चल रहा था। सूत्र ने बताया, ‘‘तिशा कैंसर से पीड़ित थीं और करीब तीन साल से उनका इलाज चल रहा था। उन्हें कुछ दिन पहले ही बेहतर इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया था जहाँ उन्होंने कल अस्पताल में अंतिम सांस ली।’’
टी-सीरीज़ के प्रवक्ता ने भी एक बयान में तिशा के निधन की खबर की पुष्टि की। बयान में कहा गया है, ‘‘कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल निधन हो गया। यह परिवार के लिए कठिन समय है, और हम अनुरोध करते हैं कि परिवार की निजता का सम्मान किया जाए।’’
तिशा टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार की चचेरी बहन थीं। उनके पिता कृष्ण कुमार ने 1990 के दशक में बेवफा सनम और कसम तेरी कसम जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।