Breaking News

Rakhi Sawant के आरोपों पर Adil Khan Durrani ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानें क्यों किया Sushant Singh Rajput का जिक्र

बी-टाउन की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल मचा हुआ है, जिसकी वजह से वह काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने आदिल खान दुर्रानी से लगभग आठ महीने पहले गुपचुप तरीके से निकाह रचाया था। इसका खुलासा इस साल जनवरी में निकाह की तस्वीरें वायरल होने पर हुआ था। लेकिन अब राखी की शादी खतरे में पड़ गयी है। इस बात खुलासा अभिनेत्री ने कुछ दिनों पहले मीडिया के सामने आकर किया था। मीडिया से बातचीत के दौरान राखी ने अपने पति आदिल पर धोखा देने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने मीडिया से उनके पति को फेम नहीं देने की बात तक कह डाली थी। अब राखी के सभी आरोपों पर आदिल ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
 

इसे भी पढ़ें: Shalin Bhanot Ex-Wife दलजीत कौर दोबारा करेंगी शादी, मार्च में लेंगी Nikhil Patel संग सात फेरे

राखी सावंत को आदिल खान का करारा जवाब
आदिल खान दुर्रानी ने राखी सावंत के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा, ‘अगर मैं उस महिला के बारे में पलटकर नहीं बोल रहा हूं तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं गलत हूं। क्योंकि मैं अपने धर्म की इज्जत करता हूं और उसमें एक औरत की इज्जत करना सिखाया गया है तो इसलिए मैं चुप हूं। उन्होंने आगे लिखा कि जिस दिन अपना मुंह खोलूंगा और लोगों को बताउंगा कि वो मेरे साथ क्या कर रही है और मैं कैसे हालातों से गुजर रहा हूं तो वो कुछ नहीं बोल पाएंगी। इसी वजह से वो रोज मीडिया के सामने आती है और लोगों को बोलती हैं कि आदिल बहुत बुरा है। मैं फ्रिज में होउंगी, मैं भी कह सकता हूं कि मुझे सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना।’
आदिल ने आगे लिखा, ‘मेरे जैसा सेंसिबल लड़का जो हमेशा उसके लिए खड़ा रहा, उसे एक लाइफस्टाइल दिया। हर किसी को बोलना आसान है कि वो एक रुपए लेकर मुंबई आया था। तुम्हारे प्लान को सलाम लेकिन वो प्लान ज्यादा स्मार्ट नहीं था। मै हीरो भी बनाना जानती हूं और जीरो भी। मीडिया मैं तुम्हारे पैर पकड़ती हूँ, आदिल के पास मत जाओ। क्यों? क्योंकि वह तथ्यों के साथ आएगा। तुम इससे क्यों डरते हो?” बता दें, इंस्टाग्राम स्टोरी के वायरल होते ही आदिल ने उसे हटा दिया था।’
 

इसे भी पढ़ें: Sid-Kiara Wedding । कियारा को आज लगेगी सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी! शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंच रहे सितारें

आदिल खान की स्टोरी पर सामने आई राखी सावंत की प्रतिक्रिया
आदिल खान के इंस्ट्रागाम पर स्टोरी लगाने के बाद राखी सावंत अँधेरी में अपने जिम के बाहर मीडिया से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि आप सब लोगों ने आदिल की स्टोरी देखी होगी, जो उसने अभी लगायी है। अगर मैंने आदिल के साथ कभी भी कुछ गलत किया है तो उसे मीडिया के सामने आकर सच्चाई बतानी चाहिए। आदिल के धोखा देने वाली बातों पर बात करते हुए राखी ने कहा, ‘ आज सुबह आदिल ने मुझसे कहा है कि वह मुड़कर उस लड़की को नहीं देखेंगे। वह लड़की आदिल को ब्लैकमेल कर रही है। उसके पास आदिल के गंदे-गंदे वीडियो है। उसे लगता है आदिल की बीवी उसका नाम मीडिया में ले लेगी और वह वायरल होकर मशहूर हो जाएगी। इसके बाद उसे आदिल के साथ बिग बॉस में चांस मिल जायेगा और ये दोनों मिलकर सुपरस्टार बन जाएंगे।’

Loading

Back
Messenger