Breaking News

Kannappa Poster | कन्नप्पा से अक्षय कुमार का लुक सामने आया, ‘महादेव’ के अवतार में त्रिशूल लिए दिखे एक्टर

तीन दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अब साउथ सिनेमा की ओर रुख कर रहे हैं। वह आगामी फिल्म कन्नप्पा से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। सोमवार को फिल्म से अभिनेता का पूरा लुक सामने आया है। गौरतलब है कि कन्नप्पा की घोषणा पिछले साल की गई थी। फिल्म में अभिनेता की एंट्री ने लोगों में काफी उत्साह पैदा कर दिया था। पिछले कुछ समय से उनके इस फिल्म का हिस्सा होने की अफवाहें चल रही थीं, लेकिन आखिरकार अक्षय के फर्स्ट लुक के साथ ही इस खबर की पुष्टि हो गई है।
 

इसे भी पढ़ें: Parveen Bobi की आंखों में थी गजब की खूबसूरती, अपने दौर के सभी अभिनेताओं के साथ किया था काम

कन्नप्पा के लिए अक्षय कुमार का लुक
कन्नप्पा फिल्म से अक्षय कुमार का पूरा लुक सामने आ गया है। वह फिल्म में महादेव की भूमिका में नजर आएंगे। पोस्टर में खिलाड़ी कुमार एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू लिए नजर आ रहे हैं। भगवान शिव का यह लुक उन पर काफी सूट कर रहा है। अक्षय कुमार ने शानदार पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कन्नप्पा के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रखना। इस महाकाव्य कथा को जीवंत करना सम्मान की बात है। भगवान शिव हमें इस दिव्य यात्रा पर मार्गदर्शन करें। ओम नमः शिवाय।”
अक्षय कुमार को भगवान शिव की भूमिका में देखने के लिए प्रशंसक काफी उत्साहित दिख रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता।” एक ने अभिनेता को बॉलीवुड का बादशाह बताया है। एक यूजर ने लिखा, “महादेव की भूमिका में अक्षय सर जितना परफेक्ट कोई और नहीं लग सकता।” लोग फायर इमोजी के साथ भी अपना उत्साह व्यक्त कर रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: रोड एक्सीडेंट में टीवी अभिनेता Aman Jaiswal की मौत, को-स्टार Dipika Chikhlia Topiwala ने श्रद्धांजलि दी

कन्नप्पा रिलीज की तारीख
मोहन बाबू द्वारा निर्मित कन्नप्पा में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। भगवान शिव पर आधारित पौराणिक फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल, सरथकुमार, मधु, मोहन बाबू, काजल अग्रवाल और ब्रह्मनंदन जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कन्नप्पा से पहले अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
 
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 
View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

Loading

Back
Messenger