नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने खूब प्रमोशन किया। लोगों के साथ सेल्फी ली। एक इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने अपनी नागरिकता पर उठने वाले सवालों का भी जवाब दिया।
इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने जावेद अख्तर को दिया सम्मान और गीतकार ने कर दिया अपमान, बोले- क्वीन एक्ट्रेस ‘महत्वहीन’ है
अक्षय कुमार छोड़ेंगे कनाडा का पासपोर्ट
अपनी कनाडाई नागरिकता को लेकर अक्सर आलोचनाओं का सामना करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि भारत उनके लिए सब कुछ है और वह पहले ही पासपोर्ट में बदलाव के लिए आवेदन कर चुके हैं।
अक्षय ने समाचार चैनल ‘आजतक’ पर ‘सीधी बात’ कार्यक्रम के नए सीजन के पहले एपिसोड में एक साक्षात्कार में कहा कि जब लोग उनके कनाडा की नागरिकता लेने का कारण जाने बिना कुछ कहते हैं तो उन्हें बहुत बुरा लगता है।
उन्होंने कहा, भारत मेरे लिए सब कुछ है। मैंने जो कुछ कमाया है, जो कुछ पाया है, यहीं से पाया है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इसके बदले कुछ वापस देने का मौका मिला है। आपको तब बहुत बुरा लगता है, जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं।
इसे भी पढ़ें: Shalin Bhanot के नये फिक्शन शो Beqaboo का प्रोमो रिलीज, यूजर्स बोले- ये तो ‘ब्रह्मास्त्र कॉपी-पेस्ट’ है
1990 में खराब दौर से गुजरे थे अक्षय कुमार
‘‘हेराफेरी’’, ‘‘नमस्ते लंदन’’, ‘‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’’ और ‘‘पैडमैन’’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अक्षय ने अपने करियर के उस दौर के बारे में भी बताया जब उनकी 15 से ज्यादा फिल्में असफल रही थीं। ऐसा 1990 के दशक में हुआ था।
उन्होंने कहा कि उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन करना पड़ा।
अक्षय ने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि ‘भाई, मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और काम तो करना ही है’। मैं वहां काम के सिलसिले में गया था। मेरा मित्र कनाडा में था और उसने कहा, ‘यहां आओ’। मैंने आवेदन किया और मैं वहां चला गया।’’
अक्षय कुमार ने कहा, ‘‘मेरी सिर्फ दो फिल्में रिलीज होने को बची थीं और यह तो किस्मत की बात है कि दोनों ही सुपरहिट हो गईं। मेरे मित्र ने कहा, ‘वापस जाओ, फिर से काम करना शुरू करो’। मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और मुझे और काम मिलता रहा। मैं भूल गया कि मेरे पास पासपोर्ट था। मैंने कभी नहीं सोचा कि मुझे इस पासपोर्ट को बदलवाना चाहिए, लेकिन अब हां, मैंने अपना पासपोर्ट बदलने के लिए आवेदन किया है।’’
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अप्रैल 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक साक्षात्कार के बाद अक्षय की नागरिकता बहस का विषय बन गई थी।
(PTI की तरफ से दी गयी खबर)