Breaking News

Fake Video Alert । Rashmika Mandanna का फेक वीडियो प्रसारित होने पर Amitabh Bachchan ने जताई चिंता

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, बीते दिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनको एक काले रंग की सेक्सी ड्रेस में लिफ्ट में एंट्री करते देखा जा सकता है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने लिफ्ट में ऐसे कपड़े पहनने पर अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद जब वीडियो की सच्चाई लोगों के सामने आई तो अच्छे-अच्छों के होश उड़ गए। अब सब इस वीडियो के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।
रविवार को सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का जो वीडियो वायरल हुआ था, वो फेक है। वीडियो में, रश्मिका के चेहरे को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। किसी अन्य महिला के चेहरे पर रश्मिका का चेहरा लगाया गया है। इस वीडियो को एआई की मदद से एडिट कर बनाया गया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। असली वीडियो की बात करें तो ये महिला ब्रिटिश-भारतीय महिला ज़ारा पटेल का है, जो सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है। उन्होंने 9 अक्टूबर को अपना ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो में, जारा के चेहरे को एआई की मदद से रश्मिका के चेहरे के साथ इतने अच्छे से बदला गया है कि कोई भी आसानी से धोखा खा जाए। रश्मिका के फेक वीडियो की हकीकत जानकर सोशल मीडिया पर हैरान है। इस वीडियो ने लोगों को चिंता में डाल दिया है।
 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में Isha Malviya हुई बॉयफ्रेंड Samarth Jurel के साथ रात को इंटीमेट, मां-बाप ने कहा- शो छोड़कर वापस घर आए एक्ट्रेस

एक एक्स यूजर ने अपने हैंडल पर रश्मिका के इस फेक वीडियो को शेयर किया। वीडियो के साथ यूजर ने लिखा, ‘भारत में डीपफेक से निपटने के लिए एक कानूनी और नियामक ढांचे की तत्काल आवश्यकता है। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का ये वायरल वीडियो आपने इंस्टाग्राम पर देखा होगा. लेकिन रुकिए, यह ज़ारा पटेल का एक डीपफेक वीडियो है।’ इसके बाद यूजर ने फेक का असली वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ यूजर ने लिखा, ‘मूल वीडियो ब्रिटिश-भारतीय लड़की ज़ारा पटेल का है, जिसके इंस्टाग्राम पर 415K फॉलोअर्स हैं। उन्होंने यह वीडियो 9 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था।’
 

इसे भी पढ़ें: Randeep Hooda के सिर सजने वाला है सेहरा, इस महीने गर्लफ्रेंड Lin Laishram के साथ शादी करेंगे अभिनेता

अगले एक्स थ्रेड में लिखा, ‘एक डीपफेक पीओवी से, वायरल वीडियो आम सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के लिए इसके जाल में फंसने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। लेकिन अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आप (0:01) पर देख पाएंगे कि जब रश्मिका (डीपफेक) लिफ्ट में प्रवेश कर रही थी, तो अचानक उसका चेहरा दूसरी लड़की से बदलकर रश्मिका हो जाता है।’ इस यूजर की पोस्ट को रिपोर्ट करते हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी वीडियो के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है। उन्होंने लिखा, ‘हां, यह कानूनी दृष्टि से एक मजबूत मामला है।’

Loading

Back
Messenger