Breaking News

जल्द ही माता-पिता बनेंगे Amy Jackson और Ed Westwick, अगस्त में रचाई थी शादी

नयी दिल्ली। कलाकार दम्पत्ति एमी. जैक्सन और एड. वेस्टविक जल्द ही अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने जा रहे हैं। इस वर्ष अगस्त माह में विवाह के बंधन में बंधे इस जोड़े ने अपने-अपने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पेज पर जैक्सन की गर्भावस्था की तस्वीरें पोस्ट करके यह खबर साझा की है।
जैक्सन (32) ने भी अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर गर्भावस्था की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘बेहद उत्साहित हूं।’’
View this post on Instagram

A post shared by Amy Jackson Westwick (@iamamyjackson)

 

इसे भी पढ़ें: Hanu-Man sequel | हनु-मान सीक्वल में कंटारा स्टार ऋषभ शेट्टी हनुमान की भूमिका में चमके, पहला पोस्टर जारी

जैक्सन को ‘‘एक दीवाना था’’, ‘‘थेरी’’, ‘‘2.0’’ और ‘‘आई’’ जैसी भारतीय फिल्मों के लिए जाना जाता है, जबकि वेस्टविक (37) अमेरिकी किशोर ड्रामा श्रृंखला ‘‘गॉसिप गर्ल’’ में अपने काम के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। जोड़े ने जनवरी में अपनी सगाई की घोषणा की थी और अगस्त के महीने में इटली में शादी कर ली।

Loading

Back
Messenger