Breaking News

Anant- Radhika Pre-Wedding में अनंत अंबानी ने की सलमान खान को गोद में उठाने की कोशिश, जानें आगे क्या हुआ | Video Viral

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय मेगा प्री-वेडिंग इवेंट में कई बॉलीवुड सितारों का अलग अंदाज देखने को मिला। तीनों खानों के नातू नातू हुक स्टेप से लेकर मां बनने वाली दीपिका पादुकोण के डांडिया खेलने तक, अनंत-राधिका का विवाह पूर्व उत्सव निश्चित रूप से इस साल के सबसे अच्छे आयोजनों में से एक था। 3 दिन की प्री-वेडिंग भले ही रविवार को खत्म हो गई हो, लेकिन जामनगर से आए वीडियो और तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ऐसा ही एक वीडियो है बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का, जहां होने वाले दूल्हे अनंत अंबानी उन्हें उठाने की कोशिश कर रहे थे।
 

इसे भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre-Wedding Celebration | नीता अंबानी ने अपने अनूठे डांस से किया सबको मोहित, ‘विश्वंभरी स्तुति’ की खूबसूरत प्रस्तुति दी | Video

सलमान और अनंत की बॉन्डिंग
वीडियो में अनंत अंबानी को सलमान खान को उठाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। इस दौरान बैकग्राउंड में एकॉन की म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी देखी जा सकती है। वीडियो में अनंत अंबानी की कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही हैं और वह सलमान को उठा नहीं पा रहे हैं। सलमान और अनंत दोनों जोर-जोर से हंसने लगते हैं लेकिन इन सबके बीच सलमान के बॉडीगार्ड शेरा स्टेज पर आते हैं और एक्टर को बड़े आराम से उठा लेते हैं। ये देखकर अनंत काफी एक्साइटेड नजर आए और उन्होंने सलमान और शेरा के साथ मिलकर डांस किया।
सलमान खान और अनंत अंबानी के बीच का ये फनी मोमेंट काफी वायरल हो रहा है। दोनों के बीच का बॉन्ड कमाल का लग रहा है। जब शेरा एक्टर को उठाते हैं तो सलमान भी अनंत के साथ भांगड़ा करते हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सितारों से सजी थी।
 

इसे भी पढ़ें: प्री-वेडिंग इवेंट में जब अनंत अंबानी ने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर बात की, पिता Mukesh Ambani की आंखों में आ गए आंसू

बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीन दिवसीय मेगा प्री-वेडिंग इवेंट 3 मार्च को खत्म हुआ। इस इवेंट में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्यारी बॉन्डिंग भी दुनिया के सामने आई थी। अंबानी परिवार का एक दूसरे के प्रति प्यार भी काफी गहरा नजर आया। इसके अलावा इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम नामी सितारे नजर आए, साथ ही देश-दुनिया के बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी शामिल हुए। तीनों दिन अलग-अलग थीम पर पार्टियां हुईं, जिनमें रिहाना और एकॉन जैसे हॉलीवुड सितारों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे दिलजीत, अरिजीत और श्रेया घोषाल और सलमान, शाहरुख और आमिर जैसे कलाकारों ने परफॉर्म किया।
 
View this post on Instagram

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

Loading

Back
Messenger