भारत के सबसे बड़ें उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में अब कुछ ही पल रह गए हैं। इस शादी में शामिल होने के लिए तमाम देश-विदेश से मेहमानों के आने का सिलसिला जारी हो चुका है। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से लेकर कई विदेशी नामचीन हास्तियां शमिल होंगी। वहीं, कार्दशियन सिस्टर्स से दो बहने मुंबई आ चुकी हैं। दोनों बहनों को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
कार्दशियन सिस्टर्स अलग अंदाज में दिखीं
अमेरिकी हसीनाएं किम और ख्लोए कार्दशियन को एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वहां मौजूद सभी लोग उनका नाम लेकर चिल्ला रहे थे, तो किम ने फोटोग्राफरों की ओर वैव किया और मस्कराई। दूसरी बहन ख्लोए सीधे कार में जाकर बैठ गईं। दोनों बहनों का एयरपोर्ट लुक काफी कमाल था। एक तरफ जहां किम काफी स्टाइलिश दिखीं, तो ख्लोए ने अपना लुक को बेसिक के साथ स्टाइलिश रखा।
हॉल्टर नेक ड्रेस में दिखीं किम
कार्दशियन सिस्टर्स की लुक की बात करें तो किम न्यूड कलर की ड्रेस पहनकर आई थीं। इस फिंगर-हगिंग ड्रेस में उनकी बॉडी फ्लॉन्ट हो रही थी, तो हॉल्टर नेकलाइन से शानदार लुक क्रिएट हो रहा था। वहीं किम ने लुक को एकदम सिंपल रखा था और उन्होंने ब्लैक गॉगल्स लगाए रखें थे। वहीं, ख्लोएं ने क्रॉप टॉप के साथ लाइट ब्लू जींस पेयर की, अपनी बहन के तरह ही ब्लैक गॉगल्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया।