Breaking News

Ankita Lokhande के पिता का निधन, अंतिम संस्कार पर श्रद्धांजलि अर्पित करते समय भावुक हुईं अभिनेत्री

टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार अंकिता लोखंडे के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शनिवार को अभिनेत्री के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन हो गया था, जिनका आज अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन वीडियो में, अंकिता अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते समय रोती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री को ऐसे देखकर उनके फैंस भी भावुक हो गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेत्री को मुश्किल समय में हिम्मत रखने को कह रहे हैं। बता दें, अंकिता के पिता अंकिता लोखंडे लंबी बीमारी से पीड़ित थे और पिछले दो महीने से उनकी सेहत काफी खराब चल रही थी। हालाँकि, अभी तक अभिनेत्री के पिता के निधन की असली वजह सामने नहीं आयी है।
 

इसे भी पढ़ें: Gadar 2 Collection । वीकेंड के सभी शो हाउसफुल, 80 करोड़ के पार पहुंची फिल्म की कमाई

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे आज सुबह अपने पति विक्की जैन के साथ पिता शशिकांत लोखंडे के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंची। इस दौरान वह काफी भावुक नजर आईं। अभिनेत्री अंतिम संस्कार में हाथ जोड़कर मायूस होकर खड़ी रहीं। वहीं पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते समय उनके आँखों से आंसू निकल आएं। इस दौरान अभिनेत्री के पति उन्हें संभालते नजर आए। टेलीविजन जगत के कई सितारे अंकिता के घर पहुंचे, जहाँ उन्होंने उनके पिता के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की।
 

इसे भी पढ़ें: Sunny Deol के ‘ढाई किलो के हाथ’ ने तोड़े रिकॉर्ड! पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ कमाए

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने पिता के काफी करीब थी। उन्होंने इस फादर्स डे पर अपने पिता के साथ एक वीडियो भी शेयर की थी। वीडियो में दोनों पिता-बेटी की खास और प्यारभरी बॉन्डिंग देखने को मिल रही थी। वीडियो के साथ अभिनेत्री ने पिता के लिए एक नोट भी लिखा था। उन्होंने लिखा था, ‘मेरे पहले हीरो मेरे डैडी को हैप्पी फादर्स डे। मैं अपनी सच्ची भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकती जो मैं आपके लिए महसूस करती हूँ लेकिन मैं आपसे बहुत सारा प्यार करती हूँ। जब मैं बच्ची थी तो मैंने आपको कई चीजों के लिए संघर्ष करते देखा है लेकिन आपने यह सुनिश्चित किया कि आपके बच्चे ऐसा न करें.. आपने हमेशा मुझे मेरे पंखों ने मुझे उड़ान भरने के लिए प्रेरित किया और मुझे वह करने को कहा जो मैं बनना चाहती थी.. मैं जो कुछ भी हूं यह सब आपका समर्थन और ताकत है.. मुझे याद है जब मैंने मुंबई में अपनी यात्रा शुरू की थी और कभी-कभी जब मेरे पास देने के लिए कोई किराया नहीं होता था.. आपके जीवन में चाहे कुछ भी चल रहा हो, आपने इसे संभव कर दिखाया क्योंकि आपको मेरे सपनों पर विश्वास था.. मैं हूं और मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी पा.. मैंने आपको अपने स्वास्थ्य से संघर्ष करते हुए देखा है, लेकिन आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति जो मैंने उस समय देखी वह कुछ और थी और उस दौरान आपका मुस्कुराता चेहरा हम सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहा। मुझे आपकी बेटी होने पर बहुत गर्व है.. आपको हमेशा और हमेशा के लिए प्यार।’
View this post on Instagram

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

Loading

Back
Messenger