अभिनेता-फिल्म निर्माता अरबाज खान अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में अभिनेता की दूसरी शादी का खुलासा किया था। इसके बाद से अफवाहों का दौर जारी है। हालाँकि, अरबाज और उनके परिवार की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन बीते दिन एक इवेंट में अभिनेता ने पैपराजी के सवालों का जवाब देते हुए इशारों-इशारों में अपनी दूसरी शादी की लगभग पुष्टि कर दी थी। अब आज उनके घर के बाहर मेहमानों के जमावड़े ने इस बात की पूरी पुष्टि कर दी है।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Updates । Munawar Faruqui के बेटे को लेकर Ayesha Khan का चौकाने वाला खुलासा
अरबाज खान आज मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो गयी है। बता दें, अरबाज और शूरा की शादी की रस्में अर्पिता खान के घर पर हो रही हैं, जहाँ बहुत टाइट सिक्योरिटी है। घर पर मेहमान आने लग गए हैं। अरबाज भी अर्पिता के घर पहुंच गए हैं। उनके अलावा अरहान खान, रिद्धिमा पंडित और सुशीला चरक भी घर के बाहर स्पॉट हुए। अरहान को कैजुअल कपड़ों में स्पॉट किया गया। वहीं रिद्धिमा को पीला शरारा पहनें देखा गया।
इसे भी पढ़ें: Umang 2023 । रेड कार्पेट पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साड़ी लुक ने किया सबको आकर्षित, हर तरफ हो रही चर्चा
बीते दिन अरबाज खान मुंबई पुलिस के उमंग कार्यक्रम में शामिल हुए थे। रेड कार्पेट पर पहुंचते ही पैपराजी ने अभिनेता को चिढ़ाना शुरू कर दिया। पैपराजी ने अरबाज को शादी की बधाई देते हुए पूछा कि सर कल कहाँ आना है। मीडिया के सवालों पर अभिनेता ब्लश करने लगे और अपने मुँह पर उंगली रखकर उन्हें चुप हो जाने का इशारा किया। अभिनेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।