फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने फिल्मी करियर की एक नयी पारी शुरू की है। रोहित शेट्टी की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अभिनेता ने विलेन की भूमिका निभाई। दर्शकों को अर्जुन की एक्टिंग खूब पसंद आई। सोशल मीडिया पर लोगों ने अभिनेता के अभिनय की जमकर तारीफ की। इन सब के बीच अर्जुन ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया। उन्होंने अपने नए टैटू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की।
अर्जुन कपूर ने अपने कंधे पर हिंदी में ‘रब राखा’ गुदवाया है। बता दें, सिंघम अगेन की रिलीज वाले दिन अर्जुन ने इस टैटू को बनवाया था। इसे उन्होंने अपनी दिवंगत मां मोना को समर्पित किया है।
इसे भी पढ़ें: Aishwarya Rai ने बेटी आराध्या के साथ साझा की तस्वीरें, Abhishek Bachchan की गैरमौजूदगी नहीं आई फैंस को रास
अभिनेता ने टैटू गुदवाने के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। इनके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘रब राखा – भगवान आपके साथ रहें। मेरी मां हमेशा यही कहती थीं, अच्छे और बुरे समय में। आज भी, ऐसा लगता है कि वह यहीं मेरे साथ हैं, मेरा मार्गदर्शन कर रही हैं, मेरी देखभाल कर रही हैं।’
अभिनेता ने आगे लिखा, ‘मैंने यह टैटू ‘सिंघम अगेन’ रिलीज़ की पूर्व संध्या पर बनवाया था, और अब, जब मैं इस नए अध्याय की दहलीज़ पर खड़ा हूँ, तो मुझे ऐसा लगता है कि वह मेरा साथ दे रही है, मुझे याद दिला रही है कि ब्रह्मांड के पास एक योजना है।’ उन्होंने अंत में लिखा, ‘धन्यवाद माँ, मुझे विश्वास सिखाने के लिए। रब राखा, हमेशा।’
View this post on Instagram
A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)
इसे भी पढ़ें: Pushpa 2 Trailer तीसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भारतीय ट्रेलर बना, यहां जानें पहले और दूसरे नंबर पर कौन सी फिल्म है-
बता दें, अर्जुन की मां मोना का अभिनेता की डेब्यू फिल्म ‘इश्कजादे’ की रिलीज से कुछ दिन पहले 25 मार्च, 2012 को कई अंगों के फेल होने के कारण निधन हो गया था।