फिल्मकार आदित्य धर ने बृहस्पतिवार को अपनी आगामी फिल्म आर्टिकल 370 का बचाव करते हुए कहा कि वह एजेंडा चलाने वाले उन आलोचकों की परवाह नहीं करते, जो उनकी फिल्म को दुष्प्रचार बता रहे हैं।
आर्टिकल 370 का निर्माण जियो स्टूडियो और आदित्य धर की कंपनी बी62 स्टूडियो ने मिलकर किया है। कश्मीर की राजनीति से जुड़ी सत्य घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में धर की पत्नी एवं अभिनेत्री यामी गौतम ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आदित्य धर ने कहा, ‘‘फिल्म का इरादा सही है और जब तक मैं फिल्मकार, निर्माता और निर्देशक हूं, इरादा हमेशा सही रहेगा। जिस दिन इरादा गलत होगा, मैं फिल्में बनाना बंद कर दूंगा। इसलिए, मुझे इसकी परवाह नहीं है कि लोग क्या कहते हैं, खासकर वे लोग जो किसी विशेष एजेंडा से प्रेरित आलोचक हैं।’’
उन्होंने यहां फिल्म का ट्रेलर जारी किए जाने के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आम तौर पर उन आलोचकों के बारे में नहीं सोचता जो इसे दुष्प्रचार कहते हैं। मुझे लगता है कि यह उनके दिमाग में दुष्प्रचार है, जो उन्हें इस फिल्म को दुष्प्रचार के रूप में देखने पर मजबूर करता है। आर्टिकल 370 भारत केंद्रित फिल्म है। यह एक अविश्वसनीय कहानी है। यह मेरे द्वारा अब तक सुनी गई सर्वश्रेष्ठ कहानियों में से एक है।