बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, बीती शाम अभिनेता ने कोलकाता में ईस्ट बंगाल क्लब के ‘दबंग रीलोडेड कोलकाता’ कार्यक्रम में परफॉरमेंस दी। इस समारोह में सलमान की भांजी आयत शर्मा भी मौजूद थी, जिसके साथ उन्होंने काम के दौरान जमकर मस्ती की। इसका एक वीडियो अभिनेता ने अपने खुद के सोशल मीडिया पर हैंडल किया है। वीडियो में, आयत अपने मामा सलमान के चलने की नकल करने की कोशिश करती नजर आ रही है। इतना ही नहीं सलमान जब डांस करने लगे तो आयत ने उनके इस स्टेप की भी बखूबी नकल की। अभिनेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मामा के फुटस्टेप फॉलो कर रही है।’
View this post on Instagram
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
इसे भी पढ़ें: Parineeti Chopra और Raghav Chadha के सगाई समारोह में Priyanka Chopra ने लूटी महफिल, देसी अवतार में आई नजर
लोगों को पसंद आई मामा-भांजी की ये वीडियो
सलमान खान का अपनी भांजी के साथ मस्ती करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे लाइक और शेयर करने में लगे हुए है। कमेंट सेक्शन तारीफों से भर गया है। एक यूजर्स ने लिखा, ‘बॉलीवुड में बहुत सारे अभिनेता है, लेकिन मेरे भाईजान जैसा कोई नहीं है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इंटरनेट पर मौजूद सबसे प्यारी वीडियो।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘मेरा दिन बन गया।’
इसे भी पढ़ें: माता-पिता बनने वाले हैं Ishita Dutta और Vatsal Sheth, शेयर किया Maternity Photoshoot का वीडियो
ममता बनर्जी से की थी मुलाकात
ईस्ट बंगाल क्लब के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सलमान खान शनिवार को ही कोलकाता पहुंच गए थे। कोलकाता पहुंचकर अभिनेता ने सबसे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके कालीघाट स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान जैकलीन फर्नांडीज, प्रभु देवा और आयुष शर्मा भी अभिनेता के साथ मौजूद थे। बता दें, सलमान आखिरी बार अपनी फिल्म ‘वांटेड’ का प्रचार करने के लिए कोलकाता आये थे।