‘बिग बॉस’ भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो है। हर साल सलमान खान इस शो को होस्ट करते हैं, जो करीब तीन महीने तक चलता है। इस साल ‘बिग बॉस 18’ 6 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था। यह सीजन साढ़े तीन महीने तक टीवी पर चला और अब इस सीजन को अपना विजेता मिलने वाला है। रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें एडिशन के ग्रैंड फिनाले के बारे में हर डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।
इसे भी पढ़ें: चोरी के इरादे से हुआ हमला या थी कोई और वजह? सैफ अली खान मामले में बोले अजित पवार
ग्रैंड फिनाले कब है?
‘बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले’ एपिसोड को आप रविवार रात 9:30 बजे से कलर्स टीवी पर देख पाएंगे। यह एपिसोड ढाई से तीन घंटे तक चलेगा और रात 12 बजे के करीब शो को अपना विजेता मिल जाएगा। कलर्स टीवी के अलावा आप ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले को मोबाइल ऐप जियो सिनेमा और जियो टीवी पर भी लाइव देख सकते हैं। फिलहाल इस शो को जीतने की रेस में 6 कंटेस्टेंट हैं, जो भी यह शो जीतेगा उसे एक बड़ी रकम दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: मुंबई आकर दर-दर भटकने को मजबूर हुए थे Javed Akhtar, आज बॉलीवुड में फिल्म लेखन के बन गए सबसे बड़े उस्ताद
ये 6 कंटेस्टेंट फिनाले का हिस्सा हैं
इस शो की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट से हुई थी। बीच में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई। अब इस शो का हिस्सा सिर्फ 6 कंटेस्टेंट हैं। उन 6 कंटेस्टेंट में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरंग और रजत दलाल शामिल हैं। अब देखना ये है कि इनमें से कौन इस शो का खिताब जीतता है और कितनी बड़ी रकम अपने नाम करता है।
ट्रॉफी और प्राइज मनी
इस शो के विजेता को 50 लाख रुपए की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। हालांकि, कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि मेकर्स फिनाले में ऐसा ऑप्शन भी देते हैं कि अगर कुछ कंटेस्टेंट चाहें तो 50 लाख रुपए में से कुछ हिस्सा लेकर शो छोड़ सकते हैं। फिर जो भी पैसे बचेंगे, वो विजेता को मिलेंगे, लेकिन ऐसा हर सीजन में नहीं होता।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood