Breaking News

Kajol Birthday: जिंदगी के 49वें बसंत में पहुंची बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल, ऐसे शुरू किया था फिल्मी सफर

आज यानी की 5 अगस्त को बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री काजोल अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। काजोल पिछले 30 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बता दें कि एक्ट्रेस ने महज 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद काजोल को कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। काजोल ने अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वहीं दर्शकों ने भी काजोल को भरपूर प्यार दिया है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर काजोल के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और शिक्षा
काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को हुआ था। वह दिग्गज अभिनेत्री तनुजा और दिवंगत निर्माता-निर्देशक शोमू मुखर्जी की बेटी हैं। उन्होंने पंचगनी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से अपनी शुरूआती शिक्षा पूरी की है। स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह डांस भी सिखा करती थीं। स्कूली दिनों में ही एक्ट्रेस ने एक्टिंग की ओर रुख कर लिया था। हालांकि कजोल अपनी पढ़ाई को समय देना चाहती थीं। लेकिन फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई छोड़ दी थी। 
‘बेखुदी’ से की शुरूआत
बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड सफर की शुरूआत  1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। हालांकि यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। लेकिन इस फिल्म में काजोट की एक्टिंग की तारीफ हुई थी। इसके बाद काजोल को साल 1993 में फिल्म ‘बाजीगर’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में काजोल के अलावा शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी थे।
 
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और काजोल की लोकप्रियता बढ़ती चली गई। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। काजोल की फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को काफी ज्यादा पसंद किया गया। यह फिल्म करीब 25 साल तक थिएटर में चलने वाली पहली फिल्म बनी थी। 
ऐसे हुआ अजय देवगन से मुलाकात
फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर अजय देवगन और काजोल की मुलाकाल हुई थी। काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह फिल्म के शॉट के लिए तैयार होकर आईं तो उन्होंने पूछा कि मेरा हीरो कहा हैं। इस पर अजय देवगन की तऱफ इशारा करते हुए बताया गया कि वह उनके हीरो हैं। काजोल ने बताया कि उस दौरान एक्टर काफी अजीब ढंग से बैठे हुए थे और वह एक्ट्रेस को पसंद नहीं आए।
 
एक्ट्रेस ने बताया कि अजय से मिलने से कुछ देर पहले वह उनकी बुराई कर रही थीं। हालांकि दोनों की पहली मुलाकात इतनी अच्छी नहीं रही। लेकिन बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। बता दें कि शुरूआत में अजय देवगन को काजोल का चुलबुलापन पसंद नहीं आया था। लेकिन बाद में इसी वजह से वह भी एक्ट्रेस को पसंद करने लगे थे।
शादी के खिलाफ थे काजोल के पिता
काजोल के पिता शोमू मुखर्जी अजय देवगन से अपनी बेटी शादी नहीं करना चाहते थे। शोनू मुखर्जी के मुताबिक 24 साल की उम्र में काजोल को शादी पर नहीं बल्कि अपने कॅरियर पर फोकस करें। इस कारण एक्ट्रेस के पिता ने उनसे 4 दिनों तक बात भी नहीं की थी। लेकिन अजय और काजोल एक-दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे। वहीं एक्ट्रेलस की मां तनुजा और अजय देवगन के माता पिता पहले से ही इस रिश्ते के लिए तैयार थे। जिसके बाद एक छोटे से समारोह में अजय और काजोल ने शादी कर ली।
काजोल की फिल्में
वर्तमान में काजोल की गिनती बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में शामिल है। वहीं काजोल की फिल्मों के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। काजोल ने ‘बाजीगर’, ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘माय नेम इज खान’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘फना’, ‘हलचल’, ‘दुश्मन’, ‘सलाम वेंकी’, ‘डुप्लीकेट’, ‘इश्क’, ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘दिलवाले’ आदि फिल्मों में काम किया है। काजोल और शाहरुख खान की केमेस्ट्री को साथ में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है।

Loading

Back
Messenger